तेज रफ्तार वाहनों के यातायात पुलिस के इंटरसेप्टर व्हीकल द्वारा स्पीड चेक कर बनाए चालान, 13 वाहनों पर हुई चालानी कार्रवाई
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
रायसेन यातायात पुलिस को मिले इंटरसेप्टर वाहन की मदद से सलामतपुर थाना अंतर्गत भोपाल-विदिशा हाइवे के कर्क रेखा पर शनिवार के दिन तेज रफ्तार व बिना सीट बेल्ट वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। जिसमें 13 वाहनों पर कार्रवाई कर 9500 रुपए शुल्क वसूल किया गया। इसमें 6 वाहन तेज़ रफ़्तार व 7 वाहन बगैर सीट बेल्ट वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई। जिसमें तेज़ रफ्तार वाहन के एक हज़ार रुपए प्रत्येक वाहन पर चालान काटे गए। और बगैर सीट बेल्ट के पांच सौ रुपए प्रत्येक वाहन के चालान काटे गए।यातायात पुलिस को मिले नए वाहन से यातायात पुलिस ने वाहनों की स्पीड चेक करने के साथ ही उन पर चालानी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। शनिवार को इस वाहन को सलामतपुर थाना क्षेत्र के भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 रोड के कर्क रेखा पर खड़ा किया गया। इससे वाहन की स्पीड 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित कर इंटरसेप्टर के सेंसर में फीड की गई। इसके बाद यहां से निकलने वाले वाहनों की जांच पड़ताल प्रारंभ की गई। जिसमें 6 वाहन 45 किलोमीटर प्रति घंटे से से भी अधिक स्पीड से चलने के कारण यह इंटरसेप्टर वाहन में लगी मशीन के सेंसर में दर्ज हो गए। इस तरह 6 वाहनों को पुलिस ने रोककर उन्हें चालान थमा दिए। प्रत्येक वाहन पर एक हज़ार रूपए की चालानी कार्रवाई की गई। वही बगैर सीट बेल्ट के सात वाहन चालकों पर पांच सौ रुपए के हिसाब से वाहन के चालान काटे गए। इंटरसेप्टर वाहन में लगी मशीनों को आरक्षक रोहित असुमले द्वारा ऑपरेट किया गया। एएसआई आर एस दांगी प्रधान आरक्षक रामेश्वर प्रसाद प्रजापति सहित थाने का स्टाफ मौजूद रहा। इसके साथ ही वाहन चालकों को सीमित स्पीड में वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन न चालने, सीट बेल्ट, हैलमेट पहनने आदि यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश भी दी गई।