Let’s travel together.

साँची नगर परिषद में आयोजित हुई लोक अदालत ,बकाया राशि की हुई वसूली

0 439

साँची रायसेन से देवेंद्र तिवारी

सांची में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की गई नगर परिषद कार्यालय में लगी लोक अदालत में बकाया दारो ने समझोते के तहत अपने मामले निपटाते हुए बकाया राशि का भुगतान किया इसी तर्ज पर मप्र वि वि कंपनी ने भी जिला मुख्यालय पर लोक अदालत आयोजित की विद्युत उपभोक्ताओं को अपने मामले निपटाने जिला मुख्यालय तक भाग दौड़ करनी पड़ी अनेक लोगों को नोटिस मिलने पर मंडल कार्यालय में चक्कर काटते देखा गया ।
जानकारी के अनुसार आज नगर परिषद कार्यालय में भी लोक अदालत आयोजित की गई इस लोक अदालत में नगरीय क्षेत्र के विभिन्न करो के बकाया दारो ने इस अदालत में अपने मामलों का निपटान कराया इसमें समेकित संपत्ति विकास शिक्षा प्रकाश जलकर के बकाया दारो ने अपनी बकाया राशि जिसमें ब्याज जुड़ा हुआ था ब्याज की राशि माफ करते हुए बकाया राशि जमा कराई गई हालांकि आज सरकारी दफ्तरों की छुट्टी का दिन रहा परन्तु लोक अदालत लगने के कारण परिषद के सभी कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे बकाया दारो द्वारा अपनी बकाया राशि का निपटारा कराया गया इसमें जलकर की बकाया राशि के रूप में नप को लगभग एक लाख पांच हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई जबकि अन्य करो संपत्ति समेकित शिक्षा विकास सहित विभिन्न करो की लगभग ढाई लाख रुपए की राशि जमा हुई कुल मिलाकर नगर परिषद को बकाया राशि की वसूली लगभग साढ़े तीन लाख रुपए की हुई इस अवसर पर नप सीएमओ आरडी शर्मा संपत्ति अधिकारी रघुनंदन प्रसाद शर्मा सहायक संपत्ति अधिकारी राजीव श्रीवास्तव रमेश शर्मा सुशील त्रिवेदी जलकर शाखा के कर्मचारी उपस्थित रहे । इस अवसर पर सीएमओ श्री शर्मा ने उपभोक्ताओं से अपील की है जो भी बकाया दार शेष रहे हैं वह भी शीघ्र असुविधा से बचने के लिए बकाया राशि का भुगतान करें ।
वि, मंडल की मनमानी का शिकार रहे बिजली उपभोक्ता
इन दिनों मार्च का महीना होने से वि,मं की वसूली भी जोरशोर से रात दिन चलाई जा रही है इस माह मंडल का वसूली का लक्ष्य लगभग दो करोड़ रुपए से अधिक रखा गया है इस लक्ष्य को पूरा करने मंडल अधिकारियों ने अनाप शनाप बिल भेजना शुरू कर दिया है सरकार के निर्देश पर पहले कोरोना काल में लाकडाउन के समय में बिजली उपभोक्ताओं के बिल माफ करने तथा बिलों में कभी करने के निर्देश दिए गए थे मंडल ने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए बिलों में कमी की थी परन्तु अब लोगों को कोरोना काल के समय की राशि भी वसूली जा रही है जिससे लोगों में असंतोष बढ रहा है इस मामले में विद्युत कर्मी बताते हैं सरकार ने वसूली के आदेश जारी कर दिए हैं जिससे वसूली की जा रही है इसी के साथ मंडल की बकाया राशि के रूप में लोगों को दिये गये नोटिस भी कहीं न कहीं चर्चित हो रहे हैं घनश्याम पुत्र इमरत सिंह नि नागोरी का रहने वाला है जो भूमि हीन है मजदूरी कर अपना परिवार का भरण पोषण करता है उसके ऊपर मंडल की फ्लाइंग स्काड टीम ने प्रकरण बना डाला तथा उसपर प्रं, क्रं 652/20 कुआं गांव के नाम लोक अदालत बकाया राशि 54930/ रुपए का नोटिस थमा दिया जब वह मंडल कार्यालय पहुंचा तो विद्युत कर्मचारी संतुष्ट नहीं कर सके तथा उससे कहा गया फ्लाइंग स्काड द्वारा प्रकरण बनाया गया है रायसेन जाओ उसने बताया कि मैं भूमि हीन गरीब मजदूरी कर अपना पालन करता हूं मुझे नोटिस थमा दिया गया है तथा में नागोरी गांव का निवासी हूं मुझे कुआं गांव का दर्शा कर नोटिस दिया है अब मैं किराया ख़र्च कर अपनी मजदूरी छोड़ लोक अदालत जा रहा हूं तथा अधिकारियों को अवगत कराउंगा ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है जिससे विम की कारगुजारियां भी संदेह के घेरे में आ रही है इसी प्रकार घरू उपभोक्ता भी अनाप शनाप बिजली बिलों की मार से परेशान होते आसानी से दिखाई दे रहे हैं जिससे वि, मं की मनमानी वसूली संदेहास्पद बन गई है वैसे भी मंडल की मनमानी कार्यप्रणाली से बिजली उपभोक्ताओं में रोष देखा जा सकता है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

IBC24 माइंड समिट मध्यप्रदेश भोपाल में हुआ भव्य आयोजन     |     ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में प्रदेश प्रभारी के सामने कार्यकर्ताओं ने व्यक्त किया अपना दुख      |     नगरपरिषद बरेली ने हटाया बाजार का अतिक्रमण, की चालानी कार्रवाई     |     हम होंगे कामयाब अभियान के तहत माध्यमिक विद्यालय में छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी      |     ठेकेदार सेमरा-बनखेड़ी रोड के दोनों साइटों में गिट्टी और मिटटी डाल कर हुआ नदारद , वाहन क्रॉस ना होने से ग्रामीण हो रहे हैं परेशान     |     ट्रक का तिरपाल फटने से रोड पर फैला भूसा, रोड पर चलने वाले राहगीर होते रहे परेशान     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर दो मोटरसाइकिल आपस में भिंडी,एक महिला घायल     |     श्रीकृष्ण की ससुराल पहुंचे कलेक्टर अरविंद दुबे,करीब 1500 मीटर की दुर्गम चढाई के बाद देखी रामायण और महाभारत काल की जामवंत गुफा     |     मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मण्डीदीप क्षेत्र की 10 नवीन औद्योगिक इकाईयों का किया वर्चुअली लोकार्पण     |     विश्व संगीत समागम तानसेन समारोह अंतर्गत शिवपुरी में गूंजे सुरीले स्वर और वाद्य     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811