-सुनील सोन्हिया प्रांतीय सचिव, मीनू सिंह वरिष्ठ सलाहकार, मायरा दयाल प्रांतीय उपाध्यक्ष नियुक्त
भोपाल। द नेशनल सिनेवर्कर्स यूनियन (NCWU ) के राष्ट्रीय महासचिव राजीव वर्मा जी से चर्चा उपरांत सर्व सम्मति से लिए गये निर्णय के अनुसार द नेशनल सिनेवर्कर्स यूनियन मध्यप्रदेश (NCWU MP) के प्रदेश अध्यक्ष आर के दादोरिया ने अपनी संबैधानिक शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रांतीय कार्यकारणी का गठन किया ।
वरिष्ठ सलाहकार थिंक टैंक
1) श्रीमती मीनू सिंह
2) डॉक्टर भूपेंद्र विकल
3) श्री नवरत्न सिंह ठाकुर
4) श्री ब्रजेश श्रीवास्तव
5) श्री रवि चौहान
6) श्री नरेन्द्र साहू
*प्रांतीय उपाध्यक्ष*
1) श्रीमती मायरा दयाल
2) श्री गजानन्द भाटिया
3) श्रीमती अनुराधा राव
4) श्रीमती हबीबा खान
*प्रांतीय महासचिव*
1) श्री राजेन्द्र परसेंडिया
2) श्री भूपेन्द्र कैलाशिया
3) श्री मनीष श्रीवास्तव
4) श्रीमती अर्चना सिंह
*प्रांतीय सचिव*
1) श्री सुनील सोन्हिया
2) श्रीमती विभा श्रीवास्तव
3) श्रीमती आरती शर्मा
4) श्री दिनेश सातनकर
*प्रांतीय प्रवक्ता*
1) श्री विक्रम सिंह सिसोदिया
2) श्री रामेश्वर गजभिये
3) श्री रघु गोयल
*प्रांतीय कोषाध्यक्ष*
1) श्री महेंद्र सिंह तोमर
*प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य*
1) श्रीमती रेणुदेवी शुक्ला
2) श्रीमति सुनीता
3) श्री फारूक आजम खान
4) श्री आशीष गोयल
5) श्री शीलरत्न बौद्ध
उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार दादोरिया ने बताया किसंगठन का उद्देश्य मध्यप्रदेश के कलाकारों को फिल्म उद्योग से जुड़ी हर जानकारी से अवगत कराना है वहीं कलाकार के हितों का ध्यान रखते हुए उनका शोषण न हो इस पर विशेष ध्यान रखा जाएगा वर्तमान में मध्यप्रदेश में ढेर सारी फिल्म, वेब सीरीज, टीवी सीरियल की शूटिंग चल रही हैं इनमे काम करने के लिए हो रहे ऑडिशन की जानकारी भी हमारे द्वारा दी जा रही है