सुनील सोन्हिया की रिपोर्ट
भोपाल। रोको -टोको अभियान के अंतर्गत संस्था शमा फैन्स क्लब वेलफेयर सोसाइटी द्वारा एवं नगर निगम न्यू डेवलपमेंट सोसाइटी के माध्यम से रेतघाट चौराहे पर लोगो को मास्क वितरित किये गए तथा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगो को जागरूक करते हुए समझाइश दी गई इस अवसर पर निगम जोन 5 के स्वास्थ्य अधिकारी अजय श्रवण व उनकी टीम सोसाइटी अध्यक्ष इकराम उल हक हक़ सचिव फैज़ उल हक, डेवलपमेंट सोसाइटी से मैनेजर नीलोफ़र खान शब्बीर उल हक असलम खान व अन्य सोसायटी के लोग मोजूद रहे, मास्क ही है जिंदगी मास्क पहनने वाले लोगो को प्रोत्साहन औऱ मास्क नही लगाने वालों को समझाइश दी गई
आइए हम सब मिलकर मास्क के प्रति लोगो को जागरूक करें, ओर कोरोना नामक वायरस से बचाव हेतु पहल करें