ग्वालियर। ग्वालियर के गैंगस्टर राहुल राजावत की फेसबुक पोस्ट से पुलिस महकमे में खलबली मच गई। उसने आधी रात के बाद सीसीटीवी कैमरों के दो वीडियो भी शेयर किए। इसमें उसने आरोप लगाया- वह जमानत पर बाहर है, फिर भी पुलिस झूठा केस लगाकर उसे पकड़ना चाहती है। फेसबुक पोस्ट में ही उसने आत्महत्या की धमकी दी, इसके बाद गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे हजीरा चौराहे पर मिट्टी का तेल लेकर पहुंच गया। यहां पहले से ही पुलिस मौजूद थी। उसे पकड़ लिया गया, यहां पुलिस और उसके साथियों के बीच झड़प भी हुई। पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने पहुंची। यहां कार्रवाई जारी है।
हजीरा इलाके में रहने वाला गैंगस्टर राहुल राजावत कुख्यात अपराधी है। उस पर हत्या, हत्या के प्रयास जैसे सनसनीखेज अपराध दर्ज हैं। वह लंबे समय जेल में रहा, इस समय जेल से बाहर है। पुलिस बीते रोज उसकी तलाश में उसके घर पहुंची। उसके घर पर दस्तक दी तो वह पुलिस को धक्का देकर भाग गया। घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग उसने इंटरनेट मीडिया पर वायरल की। साथ ही पोस्ट लिखी, जिसमें उसने ग्वालियर पुलिस के खिलाफ पोस्ट लिखी। इसमें उसने पुलिस पर आरोप लगाए और आत्महत्या की धमकी दी। उसने हजीरा चौराहे पर दोपहर 12 बजे आत्महत्या करने की धमकी दी थी। पुलिस पहले से यहां तैनात थी। जैसे ही वह आया तो यहां उसकी घेराबंदी कर ली। उसे पकड़ लिया गया। यहां उसने पुलिसकर्मियों से अभद्रता भी की। खबर लिखे जाने तक हजीरा थाने में पुलिस अधिकारी मौजूद थे। आरोपित राहुल राजावत को हिरासत में ले लिया था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.