Let’s travel together.

नकली वायर के 67 बंडल जप्त, आरोपी पुलिस गिरफ्त में

0 338

 

रायसेन। 07 जनवरी को फरियादी अजय देवलिया आ0 संतोष देवलिया उम्र 38 साल नि0 वार्ड नं0 07 न्यू बस स्टैंड, गंजबासौदा, जिला विदिशा ने रिपोर्ट किया कि मैं स्पीड सर्च एण्ड सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में फील्ड ऑफीसर के तौर पर कार्यरत हूॅ। मेरा कार्य विभिन्न शहरों में जाकर अपनी कंपनी पेनासोनिक का एन्चोर नाम के वायर ब्रांड का नकली या बनावटी माल बाजार में विक्रय तो नहीं हो रहा है को चैक करना है। मुझे पता चला कि शमशाबाद, विदिशा का हेमंत साहू अपनी दुकान से एन्चोर ब्रांड का नकली वायर बेच रहा है। मेरे द्वारा हेमंत साहू को 65 बंडल एन्चोर वायर का आर्डर दिया और डिलेवरी करने रायसेन आने के लिये बोला। दिनांक 07.01.22 को शाम 07.00 बजे के करीब हेमंत साहू द्वारा अपने आदमी राजकुमार के माध्यम से बिना नंबर की मारूति एक्सप्रेसो गाडी से एन्चोर कंपनी के 65 बंडल रायसेन लेकर आया। मेरे द्वारा बंडल चैक किये गये जो नकली पाये गये। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली रायसेन में अप0क्र0-10/22 धारा 63, 65 कॉपी राईट एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल एवं अति. पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा के निर्देशन में एसडीओपी रायसेन श्रीमति अदिति भावसार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की जाकर सरकारी अस्पताल रायसेन के सामने से आरोपी राजकुमार को हिरासत में ले लिया गया।
पूछताछ पर आरोपी राजकुमार द्वारा हेमंत साहू नि.शमशाबाद, जिला विदिशा की दुकान से उक्त वायर लाना बताया गया। पुलिस द्वारा आरोपी राजकुमार से नकली वायर के 65 बंडल एवं बिना नंबर की मारूति एक्सप्रेसो गाडी जप्त कर ली गयी। पुलिस टीम द्वारा सक्रियतापूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपी हेमंत साहू की दुकान पर रेड की गयी जहां से एन्चोर कंपनी के 02 बंडल नकली वायर जप्त किये गये।
प्रकरण में पुलिस टीम द्वारा आरोपी राजकुमार आ. खुशाल सिंह उम्र 30 साल नि. शमशाबाद, जिला विदिशा एवं हेमंत साहू आ. श्रीराम साहू उम्र 32 साल नि. वार्ड नं. 13 शमशाबाद, जिला विदिशा को दिनांक 08.01.2021 को मुल्जिम बनाये जाने के संबंध में सूचना पत्रक तामील कराया गया।
आरोपियों की गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक राहुल भिडे, प्र.आर. सचिन शर्मा, प्र.आर.प्रशांत पटेल, प्र.आर. मनीष की सराहनीय भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

महंगाई अपने चरम पर पहुंची,आम आदमी पर पड़ रहा मंहगाई का असर     |     नवरात्रि विशेष: बक्सवाहा में छाया भक्तिमय माहौल     |     सुप्रसिद्ध है मैया का ये दरबार, पहुँचने में मुश्किलें हैं अपार     |     एसएनसीयू के समर्पित प्रयास से दो गंभीर शिशुओं को मिला नवजीवन,उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने की सराहना     |     लायंस क्लब  द्वारा  निशुल्क डायबिटीज कैंप का आयोजन,78 लोगो की जांच     |     हंगर एक्टिविटीज के अंतर्गत  लायंस क्लब  द्वारा मानव सेवा न्यास में वृद्ध,असहाय, वेबस एवं निर्धन 72 लोगों को भोजन कराया गया     |     निर्दयी ट्रेलर चालक ने 9,गौवंश को रौंदा खून से फिर सनी सिक्स लाइन     |     आर्यस ग्रुप सरस्वती नगर में माता रानी को छप्पन भोग लगाया और महाआरती की गई     |     “मैं हूँ अभिमन्यु” अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम     |     जहां माता की मूर्ति की टेढ़ी गर्दन एक द‍िन कुछ क्षण के ल‍िए होती हे सीधी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811