Let’s travel together.
Ad

बिपर्जय का असर तेज हवाओं के साथ भोपाल सागर ग्वालियर उज्जैन में झमाझम के आसार

24

भोपाल। बंगाल की खाड़ी में हलचल शुरू होने से दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं। उधर चक्रवात बिपर्जय कमजोर पड़कर कम दबाव के क्षेत्र में बदल गया है। साथ ही उत्तर-पश्चिमी मप्र, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश और उससे लगे राजस्थान पर बना है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मंगलवार-बुधवार को ग्वालियर, चंबल, सागर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा होने के आसार हैं। उधर, पिछले 24 घंटों के दौरान ग्वालियर में 35.6, दतिया में 14.2, गुना में 8.2, टीकमगढ़ में पांच, भोपाल में 0.3 मिलीमीटर वर्षा हुई। सोमवार को बालाघाट में तीव्र लू रही थी, जबकि नरसिंहपुर, रीवा एवं सीधी में भी लू का प्रभाव रहा था।

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात बनने के संकेत मिले हैं। बिहार और उससे लगे पूर्वी उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। बिपर्जय भी उत्तर-पश्चिमी मप्र के आसपास सक्रिय है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि बिपर्जय के असर से उत्तर-पश्चिमी मप्र में कहीं-कहीं वर्षा का सिलसिला जारी है। मंगलवार-बुधवार को ग्वालियर, चंबल, सागर, उज्जैन, इंदौर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा होने के आसार हैं। इस दौरान तेज रफ्तार से हवाएं चलने के साथ कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है।

उधर बादल बने रहने के साथ ही तेज रफ्तार से हवाएं चलने के कारण पश्चिमी मप्र के सभी शहरों में अधिकतम तापमान में गिरावट हो गई है। हालांकि पूर्वी मप्र में बालाघाट, नरसिंहपुर, रीवा, सीधी में अभी भी गर्मी के तेवर तीखे बने हुए हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |     वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811