हेमेन्द्रनाथ तिवारी
उज्जैन।विक्रम विश्वविद्यालय की समाजशास्त्र की अध्ययन शाला में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतरगत बालिकाओं के सुरक्षात्मक उपाय पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अखिलेश पांडे , सुश्री दीपिका शिंदे एवं अध्ययनशाला की
डॉ उपाधयाय ने सत्रो में विद्यार्थियों से चर्चा की , महिला एवं बाल विकास विभाग से परिवीक्षा अधिकारी श्रीमती प्रियंका त्रिपाठी ने बालिकाओं को सुरक्ष।त्मक उपाय बताते हुए पेपर स्प्रे का वितरण करवाया साथ ही उत्कृष्ठ छात्राओं को सम्मानित अथितियों ने किया।