विश्व दिवस रक्तदान के तीसरे दिन स्वास्थ्य केंद्र दीवानगंज में 6 व्यक्तियों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
विश्व दिवस रक्तदान के तीसरे दिन शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीवानगंज में 6 व्यक्तियों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया गया दीवानगंज में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य रूप 6 लोगों ने रक्तदान किया साथ ही लोगों को प्रेरित किया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है नरेंद्र पाल राघव, महेंद्र नायक, मुकेश साहू, गिरजेश नायक, सुरेश साहू यदि लोग रक्तदान करने के लिए ग्रामीणों को 2 दिन से प्रेरित कर रहे थे हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए डिलीवरी वाली महिलाओं को या एक्सीडेंट हुए व्यक्तियों को रक्त की ज्यादा जरूरत होती है इसलिए लोगों ने रक्तदान किया है ताकि जरूरत पड़ने पर किसी व्यक्ति की मृत्यु ना हो।
रक्तदान करने वाले व्यक्तियों में मोनू साहू, ओमप्रकाश लोधी, अमित पाल राघव, बृजेश खरे, शैलेंद्र साहू ,आमिर खान ने रक्तदान किया इन सभी कि रक्तदान करने के पश्चात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर ए के माथुर ने सबको बधाई दी और कहा कि आने वाले समय में भी आप लोगों के मार्गदर्शन में रक्तदान होता रहेगा रक्तदान करने वाले व्यक्तियों ने कहा है कि आने वाले समय में हम लोग और चढ बढ़कर रक्तदान में हिस्सा लेंगे और लोगों को प्रेरित कर अधिक से अधिक रक्तदान करने को आग्रह करेंगे