साँची रायसेन से देवेंद्र तिवारी
सांची में लगातार खुलेआम चल रही पोलिथिन में खाद्य पदार्थ देने की प्रवृत्ति लगातार जारी है जबकि शासन ने पोलिथिन पर पूरी तरह रोक लगा रखी है बावजूद इसके शासन के आदेश को धता दिखाकर लोग बाजार में पोलिथिन का खुलेआम उपयोग कर रहे थे आज नगर परिषद प्रशासन ने पोलिथिन समेटो अभियान चलाकर दुकानदारों से पोलिथिन जप्त की तथा चेतावनी दी कि कपड़े के थैलों में सामान दिया जाये पोलिथिन में सामान सहित खाद्य पदार्थ देने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी दल ने दुकानदारों को समझाइश दी कि ग्राहकों से अपने घरों से कपड़े के थैले लाने के सुझाव दिए जाये पोलिथिन पर नगर में पूरी तरह रोक लगाई जायेगी ।नप की टीम में संपत्ति अधिकारी रघुनंदन प्रसाद शर्मा सहायक अधिकारी राजीव श्रीवास्तव रमेश शर्मा नंदराम बिहारी सेन वीरेंद्र अहिरवार सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे ।