रंजीत गुप्ता शिवपुरी
केंद्रीय विद्यालय संगठन के आदेश के अनुपालन में केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी द्वारा जी -20 जनभागीदारी गतिविधियों के अंतर्गत शिक्षक शिक्षिकाओं एवम अभिभावकों के साथ वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष आमंत्रित सदस्य थे नगर के पत्रकार , लेखक एवम विचारक डॉक्टर अजय खेमरिया। विद्यालय के प्राचार्य एसके शर्मा ने विशेष आमंत्रित अतिथि डॉक्टर अजय खेमरिया का स्वागत करते हुए जी -20 जनभागीदारी गतिविधियों के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों के साथ नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर विस्तृत प्रकाश डाला।
डॉक्टर अजय खेमरिया ने जी-20 के देशों ,इसके गठन के उद्देश्य एवम भारत को मिली अध्यक्षता की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए नए संदर्भ में बदली हुई परिस्थितियों में भारत के योगदान पर चर्चा किया। कार्यशाला का संचालन वरिष्ठ शिक्षक एम एम मिश्र ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षक अभिषेक आर्य ने किया।
ज्ञातव्य है कि केंद्रीय विद्यालय में 20 जून तक ग्रीष्मावकाश होने के बाद भी प्राचार्य श्री शर्मा के मार्गदर्शन में मुख्यालय से बाहर होने के बाद भी शिक्षको एवम विद्यार्थियों के प्रयास से सफल आयोजन हो रहे हैं।आयोजन के समन्वयक वरिष्ठ शिक्षक अभिषेक आर्य एवम सह संयोजक वरिष्ठ शिक्षक एमएम मिश्र हैं।