नई दिल्ली: दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में गुरुवार को एक कोचिंग सेंटर में भीषण आग लग गई, फिलहाल बचाव अभियान जारी है। दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि ज्ञान भवन में आग लगने की सूचना दोपहर 12 बजकर 28 मिनट पर मिली। गर्ग ने कहा, “कुल 11 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया है और बचाव अभियान जारी है।” इस बीच, खबरें सामने आईं कि कई छात्र रस्सियों और तारों का इस्तेमाल कर इमारत की दूसरी मंजिल से बाहर निकलने में कामयाब रहे।।
इस बीच कई छात्रों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई। इसमें चार स्टूडेंट्स घायल होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक, कोचिंग सेंटर में स्टूडेंट्स प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ-साथ सिविल सेवाओं की तैयारी कर रहे थे। जिस सेंटर में आग लगी वहां फायर एग्जिट नहीं था, इस कारण स्टूडेंट्स खिड़की से कूदकर जान बचाई।
दिल्ली पुलिस PRO सुमन नलवा के मुताबिक, आग बिल्डिंग के मीटर में लगी थी। कुछ स्टूडेंट्स खिड़की से नीचे आने की कोशिश कर रहे थे। इसमें 3-4 छात्रों को चोटें आई हैं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। आग पर काबू पा लिया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.