तीन सगे भाईयों पर कार्यवाही
विनोद साहू बाड़ी रायसेन
बाड़ीनगर सेठ के नाम से मशहूर स्वर्गिक गोविंद सोनी के तीन पुत्र संजय सोनी , राजेश सोनी (राजूसोनी) व अभिषेक सोनी पर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चार माह पूर्व सूदखोरों पर शिंकजा कसा गया था उसी समय बाड़ी के गणेश ज्वेलर्स संचालक संजय सोनी व राजेश सोनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, उसी समय शहर के सेकड़ों प्रताड़ित लोगों के आवेदनों की बाढ़ आ गई , तीन महीने चली जाँच में गुरुवार को पुलिस ने तीनों भाईयों के खिलाफ धारा 420/120 वी/ 506/व 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर संजय सोनी व राजेश उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया.. एक आरोपी फरार बताया जा रहा हैं ..
इन मामले में हुई कार्यवाही
नगर में पेंटंरी का काम करने बाले राजेंद्र जैन ने वर्ष 2013 में तीनों भाईयों के नाम राशि 210000 इक्कीस लाख रुपये में सौदा किया और नगद रकम के रुप में महज तीन लाख रुपये का भुगतान नगद किया और शेष रकम चेक के माध्यम देने का वायदा किया, जब तक भुगतान नहीं होता उस समय तक इन्होंने 1.8 प्रतिशत ब्याज देने को कहा था ,चूंकि उस समय यह परिवार सोने चाँदी के कारोवार में अच्छा नाम था इसलिए मेंने कोई शक नही किया और रजिस्ट्री करा दी । लेकिन कुछ बर्षों बाद मुझे रकम की जरूरत पड़ी तो मेंने इन्हें तकाजा लगाया तो यह निकलकर सामने आया कि इन्होंने मेरा मकान स्टेट बैंक आँफ इंडिया बाड़ी शाखा में गिरवी रखकर बह पैसे भी हड़प लिये ..जब बर्ष 2021 में बैंक द्वारा मेरे मकान की नीलामी का नोटिस चस्पा हुआँ तब मेंने राजू सोनी और संजय सोनी व अभिषेक सोनी से मकान छुटाने की बात कही तो यह मुझे गाली गलौच कर मारने दोड़े और कहा कि हमारा तुम्हारा कोई लेनदेन नहीं बचा यहां आये तो जान से मार देंगे । फिर मेंने रिश्तेदारों से पैसे लेकर बैंक से मकान छुड़वाया और पुनः रजिस्ट्री कराई जिसमें मेरा कुल नुकसान बीस लाख रुपये की चपत दी . जिस का आवेदन थाने में दिया था ।
दूसरे प्रकरण में भी हुई एफआईआर दर्ज
बहीं शहर की वेवा सावित्री बाई ठाकुर निवासी बाड़ी कालोनी ने बर्ष 2010 में गणेश ज्वेलर्स पर अपनी दो बेटियों के हाथ पीले करने के लिए ढेड़ लाख रुपये सोना खरीदने के लिए जमा किए थे .लेकिन उसकी बेटियों की शादी भी हो गई और लेकिन आजतक इस सोनी परिवार ने सोना देना तो दूर मूल रकम तक वापिस नहीं की , ऐसे एक नहीं सेकड़ों पीड़ित लोग हैं जिन्होंने इन पर विश्वास करके इस प्रतिष्ठान पर अपनी खून-पसीने की पाई पाई जोड़कर रकम बनबाने के सपनों को चूर चूर किया ..
चार मामलों में हुई गिरफ्तारी
सत्यप्रकाश सक्सेना थाना प्रभारी बाड़ी ने बताया कि राजेंद्र जैन वार्ड क्रमांक 12 प्रकाश साहू वार्ड क्रमांक 12 श्रीमति सरीता जैन व वेवा श्रीमति सावित्री बाई की शिकायत पर आज चार मामलों में तीनों के विरुद्ध धारा 85/22 धारा420/ 120/बी 294,506,व संतोष अहिरवार की शिकायत पर धारा 406,34 म,प्र ऋणियों का संरक्षण अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया ..
।