बरेली रायसेन से यशवन्त सराठे की रिपोर्ट
बरेली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये चार आरोपियो को न्यायालय मे पेश करने जा रही पुलिस वेन विधायक देवेन्द्र पटेल ने रोका तो पुलास ने इसे गलत वताया,विधायक देवेन्द्र पटेल अपने कार्यकर्ताओ के साथ थाने के सामने धरना देकर बेठ गये पुलिस के काफी समझाने के वाद विधायक उठे।
वताया जाता हैकि 8जून को किसी ठेकेदार के द्वारा वगलवाड़ा रोड पर निर्माण कार्य कराया जा रहा था। उसका विरोध किया गया ओर पोकलेण्ड मे आग लगा दी गयी पुलिस ने तथ्यो के आधार पर अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया इसी बात को लेकर विधायक पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठे।