हिदुत्व के प्रति निष्ठा और धर्मपरिवर्तन को लेकर संयुक्त रूप से जनजागरण अभियान चलाएगा विहिप और बजरंग दल
विहिप बजरंगदल की बैठक में लिए महत्वपूर्ण निर्णय
भोजपुर जिले में दी जिम्मेदारी।
रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला भोजपुर की विशेष बैठक एक निजी होटल में शाम 6 बजे सम्पन्न हुई।जिसमें धर्मपरिवर्तन और हिंदुत्व पर किये जा रहे विरोधाभाषी बयानों पर कड़ी आपत्ति जताई। जिला बैठक में मंडीदीप में गुम हुई बालिका का धर्म परिवर्तन कराकर बंधक बनाये जाने की घटना को भी शामिल किया गया। आगे किसी अन्य के साथ ऐसी कोई घटना न हो इसके लिये जन जागरण की योजना बनाई गई। जिला भोजपुर प्रचार प्रसार प्रमुख रामभरोस विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल मिलकर हिन्दू समाज को अपने धर्म और सनातन संस्कृति के लिए एक जागरूक कर दृढ़ और आस्थावान बनाने के लिए अभियान चलाएंगे।
कार्ययोजना बनी जिम्मेदारी तय की-
जिला भोजपुर प्रचार प्रसार प्रमुख विश्वकर्मा ने बताया की
जिले में धर्म जागरण के लिए योजना तैयार की गई इसके लिए मठ मंदिर और स्थानीय उत्सव समितियों को सामाजिक जन जागरण के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस कार्य के लिए जिले में पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। सभी पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में सप्ताह में एक बार संयुक्त रूप से हनुमान चालीसा का पाठ और सुंदरकांड का आयोजन कर स्थानीय संगठन को मजबूत करेंगे।
कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौपी-
बैठक में विभाग मंत्री राजेश साहू विभाग सह मंत्री जतिन सिंह जादौन,विभाग संयोजक दिनेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया की जिला भोजपुर के तीनो प्रखंडो में कार्य योजना को लेकर कार्य करना होगा सभी को तीनो प्रखंड में समिति बनाना है। सभी जिला पदाधिकारी और दायित्व वान कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। जिसे निर्धारित समय मे पूर्ण करना है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र ठाकुर, मंत्री अरविंद खरे, संयोजक गोलू मालवीय,सह संयोजक बबलू राजपूत,सह मंत्री राजेश मालवीय, सुरक्षा प्रमुख मनोज योगी, सेवा प्रमुख विजय कुमार, समरसता प्रमुख विजय सोनी,
प्रखंड मंत्री विजयदास बैरागी प्रखंड उपाध्यक्ष नेतराम मालवीय,प्रखंड सह मंत्री दीनदयाल गुर्जर
प्रखंड मंत्री मोहित,प्रखंड अध्यक्ष मुरारी पारीक,प्रखंड सह संयोजक धर्मेंद्र सेन सहित इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला भोजपुर के जिला पदाधिकारी और प्रखड़ केश्वपुरम ,मिसरोद और मंडीदीप के अध्यक्ष मंत्री संयोजक बैठक में शामिल।