जिला रायसेन से जिला प्रमुख सेंसाई विनोद कुमार चौधरी ने लिया अधिकृत कराते प्रशिक्षक वार्षिक शिविर में भाग
रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
अधिकृत कराते प्रशिक्षको का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर वर्ष 2023 -24 इंडियन कराते/ ट्राइबल ब्लैक बेल्ट कोचेस का वार्षिक शिविर कन्या शिक्षा परिसर छिंदवाड़ा में अयोजित है जिसमे रायसेन जिले के कराते प्रशिक्षक सेंसाई विनोद कुमार चौधरी ने अधिकृत कराते प्रशिक्षकों के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया सेंसाई विनोद कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि बालिका शिविर का आयोजन 5 जून से 9 जून 2023 तक किया गया और बालक प्रशिक्षक शिविर का आयोजन 10 जून से 14 जून तक किया जाना है जिसमे मुख्य प्रशिक्षक सिहान श्री राजेंद्र सिंह तोमर जी द्वारा सभी प्रशिक्षको को प्रशिक्षण दिया जा रहा है