ग्वालियर। महाराज बाड़े पर सौंदर्यीकरण से पहले हालात बदहाल हो गए हैं। यहां सड़क खोद दी गई है, जिसके चलते टाउन हाल के सामने पूरी तरह ट्रैफिक बंद हो गया। यहां से पैदल तक निकलने की जगह नहीं बची। उधर सराफा बाजार में हालात सुधारने के लिए तलघर में पार्किंग करवाना शुरू की तो ट्रैफिक आसानी से गुजरा। यहां जाम नहीं लगा। अब यहां लगातार कार्रवाई चलेगी, जिससे सड़क पर खड़ी होने वाली गाड़ियां तलघर में खड़ी हों। सराफा बाजार में लंबे समय बाद वह स्थिति बनी, जब व्हाइट मार्किंग के अंदर वाहन खड़े थे और ट्रैफिक आसानी से गुजर रहा था।
टाउन हाल से चौकी तक खोदी सड़क, अब यह नो व्हीकल जोन, व्यापारी बोले- शाम को हुई बोनी
महाराज बाड़े पर टाउन हाल से महाराज बाड़ा पुलिस चौकी तक सड़क खोद दी गई है। यहां शुक्रवार को दो पहिया वाहन गुजर रहे थे, लेकिन अब पूरी सड़क खोद दी गई जिसके चलते यह नो व्हीकल जोन हो गया। पूरे दिन वाहन सराफा बाजार से दौलतगंज होते हुए निकले। टाउन हाल के पास पीढ़ियों से व्यापार करने वाले दुकानदार इस व्यवस्था से बेहद नाराह हैं। कास्मेटिक कारोबारी मयंक अग्रवाल ने बताया कि उनके पिता ने यहां कारोबार शुरू किया था। यह उनकी दूसरी पीढ़ी है। पहली बार यह हालात बने हैं, जब शाम को बोनी हुई। पूरे दिन ग्राहकी नहीं हुई। क्योंकि उनके यहां कास्मेटिक और होजरी का सामान मिलता है। यह छोटा सामान है, अब तक दुकान खुलते ही बोनी हो जाती थी लेकिन अब हालात बिगड़ गए हैं। इसी तरह यहां दवा की दुकान चलाने वाले कारोबारी राजा वाटवानी ने बताया कि जब से यह निर्माण कार्य शुरू हुआ है, व्यापार पर गहरा असर पड़ा है। फिलहाल इस व्यवस्था से दुकानदार ही नहीं आम लोग भी परेशान हैं।
सराफा बाजार में क्रेन लेकर पहुंची ट्रैफिक पुलिस तो तलघर में रखी गाड़ियां
सराफा बाजार में शुक्रवार को ही एएसपी ऋषिकेष मीणा ने निरीक्षण किया था। इस दौरान तलघर में सामान रखा मिला था, जबकि दुकानदारों की गाड़ियां सड़क पर खड़ी थी। बीते रोज ही दुकानदारों को गाड़ियां तलघर में रखने की हिदायत दी गई थी, लेकिन इस पर अमल नहीं हुआ। इसके चलते एएसपी मीणा ने यातायात थाना प्रभारी अभिषेक सिंह रघुवंशी को फोर्स और क्रेन लेकर यहां भेजा। क्रेन से गाड़ी उठवाना शुरू की तो कारोबारियों ने अपनी गाड़ियां खुद हटा ली। गाड़ियां तलघर में खड़ी होने से सड़क पर जाम लगना बंद हो गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.