मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
इन दिनों रायसेन सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में तार गिरोह सक्रिय है। खेतो में पानी के लियूए ट्यूबबेल चलाने खेतो तक एलटी लाइन लगी है। इन खम्बो से आजकल चोर लगातार इन खम्बो से चोर तार चोरी कर रहे है।
सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम अंबाडी के किसान योगेश भार्गव के खेत में से अज्ञात चोर दो पोल के खंबे के तार चोरी कर गया इसकी जानकारी जब योगेश भार्गव अपने खेत पर पहुंचे तब लगी योगेश भार्गव ने बताया कि मेरे खेत में स्थाई कनेक्शन है इस कनेक्शन से मैं अपने खेत में पानी फेरता हूं जब मैं खेत पहुंचा तो 2 पोल के खंबे के तार चोरी हो चुके थे मुझे अब धान की खेती के लिए बिजली की आवश्यकता पड़ेगी मैंने दीवानगंज चौकी में तार चोरी का आवेदन दिया है