गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट
दोपहर गुना एरोड्रम पर पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पीठाधीश्वर श्री बागेश्वर धाम का आगमन हुआ । पूर्व कार्यक्रम के अनुसार शास्त्री जी प्रात: 7 बजे गुना पहुँचने बाले थे , लेकिन किन्ही कारणों से कार्यक्रम परिवर्तित हुआ एवं महाराज श्री का आगमन दोपहर 12.30 बजे हुआ । महाराज श्री से मिलने लोग सुबह 7 बजे से ही एरोड्रम पर डटे रहे और जैसे ही शास्त्री जी का हेलीकॉप्टर हवाईपट्टी पर उतरा चारों और बागेश्वर धाम के जयकारों से समूचा परिसर गुंजायमान हो गया । विगत 10 मई को नीरज निगम मित्र मंडल एवं माँ बीसभुजा सेवा समिति द्वारा गुना में एक विशाल धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र पं. धीरेंद्र कृष्ण जी शास्त्री का दिव्य दरवार था । उक्त कार्यक्रम के व्यवस्था प्रमुख रहे राजेश अग्रवाल द्वारा बताया गया कि भारी भीड़ के चलते आयोजक मंडल के कई सदस्यों की शास्त्री जी से भेट नहीं हो सकी थी एवं तब से ही महाराज श्री से मिलने हेतु लगातार अनुरोध किया जा रहा था। जिसे उनके द्वारा स्वीकार कर एक घंटे का समय प्रदान किया गया । श्री शास्त्री जी के एक घंटे के गुना प्रवास के मौक़े पर सभी उपस्थित अनुयायियों ने पुष्पवर्षा की एवं जमकर स्वागत सत्कार किया गया ।