सुरेन्द्र जैन धरसीवा
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव को आम जन मानस में प्रासंगिक बनाने हेतु जनपद पंचायत धरसींवा परिसर में वृद्ध महिलाओं के संरक्षण में उनके सामाजिक एवं वित्तीय समावेशन के विषय पर महिला सह पेंशन सम्मेलन आयोजित किया गया ।
मुख्य अतिथि श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा, अध्यक्ष, जिला पंचायत रायपुर द्वारा मां सरस्वती के चलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रायपुर, जनपद सदस्य जनपद पंचायत धरसींवा, श्री भूपेन्द्र पाण्डेय संयुक्त संचालक समाज कल्याण जिला रायपुर, श्री विरेन्द्र जायसवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धरसींवा एवं कई महिला समूह की सदस्य उपस्थित थीं ।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के द्वारा अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर उपस्थित महिला जनसमूह को सम्बोधित किया गया। तथा 80 वर्ष से अधिक उम्र के महिला पेंशन हितग्राहियों को शॉल, श्रीफल प्रदान कर उन्हे सम्मानित किया गया ।
समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक श्री भूपेंद्र पांडे ने बताया कि दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजनान्तर्गत दिव्यांग जोड़े को एक लाख रूपये का चेक अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित जरूरतमंद महिलाओं को अतिथियो के द्वारा व्हील चेयर,छड़ी, श्रवण यंत्र भी प्रदाय किया गया हैं।