भिंड: इन दिनों कबर बिज्जू के दिखाई देने से लोगों में दहशत बनी हुई है। शहर की चोर गली में पिछले पांच से छह दिन से कबर बिज्जू दिखाई दे रहा है। हालांकि बुधवार-गुरुवार की रात स्थानीय लोगों ने कबर बिज्जू को बंद पड़े बाड़े के कमरे में घुसता देख वन विभाग को इसकी सूचना दी थी। लेकिन रात होने की वजह से वन विभाग की टीम पहुंच नहीं सकी। गुरुवार की सुबह जब टीम पहुंची तो टीम के सदस्यों को कबर बिज्जू के पंजों के निशान तो मिले, लेकिन कबर बिज्जू पकड़ने में सफलता नहीं मिल सकी।
10 मई पहलीबार कबर बिज्जू शहर की हाउसिंग कालोनी में दिखाई देने की सूचना मिली थी। स्थानीय लोगों ने इसका वीडियाे भी बनाया था, जो इंटरनेट मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। सूचना मिलने पर वहां भी वन विभाग की टीम पहुंची थी। लेकिन कबर बिज्जू पकड़ में नहीं आया था। पिछले पांच-छह दिन से शहर की चोर गली, कटरा मोहल्ले में यह जानवर दिखाई देने की सूचना मिल रही थी। बुधवार-गुरुवार की रात कबर बिज्जू को चोर गली में कस्तूरी देवी अग्रवाल स्कूल के बगल में खाली पड़े बाड़े के एक कमरे में घुसते हुए लोगों ने देखा। इसके बाद वन विभाग की टीम को सूचित किया गया। लेकिन रात अधिक होने की वजह से टीम नहीं पहुंच सकी।
गुरुवार की सुबह वन विभाग की टीम से जयकरण सिंह अपने साथियों के साथ पहुंचे। उन्होंने कबर बिज्जू की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। बता दें कि कबर बिज्जू के शरीर का ऊपरी भाग भूरा, बगल और पेट काला तथा माथे पर चौड़ी सफेद धारी होती है। अपने लड़ाके स्वभाव और मोटी चमड़ी के कारण अन्य जानवर इस से दूर ही रहते हैं। पूर्णतया मांसाहारी होते हैं। आमतौर पर ये जानवर मनुष्य को देखते ही भागते हैं, लेकिन कई बार यह हमला भी कर देते हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.