Let’s travel together.
Ad

मतांतरण के कुचक्र को कामयाब नहीं होने देंगे दमोह मामले में होगी एफआइआर

43

भोपाल। प्रदेश में कुछ स्थानों पर मतांतरण का कुचक्र चल रहे हैं। हम उन्हें कामयाब नहीं होने देंगे। पूरे प्रदेश में हमने जांच के निर्देश दिए हैं। जो शिक्षण संस्थान, चाहे मदरसे हों या अन्य संस्थान, अगर गलत ढंग से शिक्षा भी दी जा रही होगी तो उनकी भी जांच करेंगे। दमोह की घटना गंभीर है। एफआइआर कराई जा रही है। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मीडिया से चर्चा में कही।

उन्होंने कहा कि दमोह की घटना में हमारे पास रिपोर्ट आ रही है। दो बेटियों ने बयान दिए हैं कि उन्हें बाध्य किया गया। एफआइआर कर रहे हैं। कठोरतम कार्रवाई होगी। भोले-भाले मासूम बच्चे, जिनमें समझ ही नहीं है, उन्हें पढ़ाई के नाम पर बुलाकर अगर इस ढंग का प्रयत्न किया जाता है तो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। ऐसे जिनके भी इरादे हैं, वे कठोरतम दंड पाएंगे।

गृहमंत्री नरोत्‍तम ने पुलिस को दिए कार्रवाई के निर्देश

उधर, गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि दमोह के गंगा जमुना स्कूल के संबंध में पुलिस को निर्देश दिए हैं कि प्रथमदृष्टया जो जानकारी आई है, उसके आधार पर प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई करें। इस प्रकार की सोच रखने वालों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। पीएफआइ से संबंध या टेरर फंडिंग की जानकारी सामने आने पर भी कार्रवाई होगी। भारत के नक्शे में छेड़छाड़ को जो विषय आया है, उसमें भी जांच के लिए कहा है।

डीईओ, कलेक्‍टर की भूमिका संदिग्‍ध

वहीं, स्कूल शिक्षा राज्‍यमंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी ने जो रिपोर्ट दी है, उसमें उन्होंने गलत जानकारी और क्लीनचिट देने का प्रयास किया है। संयुक्त संचालक से जांच कराई तो गणवेष के अलावा अन्य कमियां मिली हैं। जिला शिक्षा अधिकारी को हटाया जा रहा है। कलेक्टर की भूमिका को लेकर भी स्कूल शिक्षा राज्‍यमंत्री ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बातें सामने आ रही हैं, उससे लग रहा है कि वे स्कूल प्रबंधन को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |     TODAY :: राशिफल गुरूवार 21 नवम्बर 2024     |     सतीश राठौर बने जनपरिषद के गुना चैप्टर के अध्यक्ष     |     शैक्षिक गुणवत्ता एवं छात्र छात्राओं को सुविधा देना सरकार की प्राथमिकता     |     सीएम हेल्पलाईन में शिकायतें लंबित पाए जाने पर सहायक प्रबंधक, दन्त रोग चिकित्सक एवं सहायक ग्रेड-3 को कारण बताओ नोटिस जारी     |     रोड पर बह रहा सीवेज का गंदा पानी , 20 से 25 गांव के ग्रामीण हो रहे हैं परेशान     |     कुल्हाड़ियां गांव के पास 12 दिन से  लावारिस हालत में खड़ा है एक ट्रक     |     दीवानगंज और सेमरा गांव में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा आंगनबाड़ी केंद्र     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811