Let’s travel together.
Ad

रस्सीऔर सल्फॉस लेकर पहुंचा किसान,फसल का भुगतान न होने से परेशान था किसान

0 328

-माखनी गांव के किसान पहुंचा था जनसुनवाई में कलेक्ट्रेट
-मौजूद गार्ड्स ने सल्फाज और रस्सी छुड़ाई
-कलेक्टर अरविंद दुबे ने शीघ्र भुगतान कराने का दिया आश्वासन

दीपक कांकर रायसेन

रायसेन जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में उस समय हंगामा मच गया जब एक किसान कलेक्ट्रेट कार्यालय में रस्सी लेकर नीम के पेड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहे किसान को पुलिस ने रोका और सल्फास से भरी शीशी को और रस्सी को जब्त किया ।कलेक्टर अरविंद दुबे पहुचे किसान प्रदीप लोधी के पास नीचे आयेओर उसकी समस्या हल करने का वादा किया सम्बंधित बिभाग को फटकार लगाई ।

दरअसल रायसेन जिला मुख्यालय से लगे ग्राम माखनी के किसान प्रदीप लोधी ने गेंहू की उपज सावित्री बेयर हाउस सेवा सहकारी संस्था रायसेन के माध्यम से तकरीबन 300 क्विटल गेंहू समर्थन मूल्य पर तोले थे इसमें से किसान के खाते में लगभग 150 क्विटल गेंहू के पैसे आ चुके है लेकिन अभी भी 145 क्विटल गेंहू का पैसा आना है जिसके लिए किसान परेशान हो रहा समर्थन मूल्य की खरीदी का भुगतान लगभग हो चुका है कुछ किसान बचे जिसमे किसान प्रदीप लोधी भी है प्रदीप लोधी कई बार कलेक्टर से मिलने की कोशिश कर चुके लेकिन मिलने नही दिया गया आज किसान कुछ और सोचकर कलेक्ट्रेट आया साथ मे रस्सी ओर सल्फास लाया हालांकि कलेक्टर ने उसके पास जाकर उसकी समस्या सुनी ।और शीघ्र भुगतान करने का आश्वासन दिया। इस मामले में कलेक्टर ने अधिकारियो को फटकार भी लगाई।

किसान प्रदीप लोधी ने जिस बेयर हाउस में अपना गेंहू तोला है वो बेयरहाउस विवादो में रहा है साबित्री बेयर हाउस के खरीदी केंद्र में बेमौसम बारिश से लगभग 15 सौ क्विटल गेंहू भीगा था जिसकी जिम्मेदारी सम्बंधित समर्थन मूल्य खरीद केंद्र थी अब ऐसे किसानों का भुगतान रोककर सेवा सहकारी संस्था के प्रवन्धक प्रतिपूर्ति करना चाहते है हालांकि कलेक्टर ने तत्काल खरीदी केंद्र और नान के अधिकारियों को निदेश दिए जल्द भुगतान किया जाए

प्रदीप लोधी किसान ने बताया कि उसने 167 क्विंटल गेहूं सावित्री बेयर हाउस पर तुलवाया था। लेकिन मेरे गेंहू तोले हुए 3 महीने हो गए हमारे पैसे खाते में नही आयेम कलेक्टर से मिलने की कोशिश की लेकिन मिलने नही देते मेने जिन लोगों से कर्ज ले रखा है वह कर्जदार परेशान कर रहे है । धान कि बोबनी करना है कहा से पैसे लाये। खाध विभाग,सोसायटी के अधिकारी कहते है कि बेयर हाउस का माल सड़ गया तो हम रुपया दे क्या ।

इस मामलेमें कलेक्टर श्री अरविंद दुबे ने बताया कि माखनी के किसान का साढ़े 3 लाख रुपया उनके खाते में आ गया है किसान का कहना है कि उसने 145 क्विंटल और गेहूं बेचा है। जिसका पेमेंट नही हुआ है। मेने जानकारी ली है लगभग 99 प्रतिशत किसानों का रुपया आ चुका है कुछ का आना शेष है। निश्चित रूप से किसान परेशान है हम उसकी जांच करा रहे है। जल्द निराकरण कराएंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाल दिवस के अवसर पर समाज के बाल गोपालों की चिड़िया घर की सैर सम्पन्न     |     जीएमसी ऐनाटामी विभाग में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को कैडेवेरिक शपथ दिलाई     |     युवती ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त ,विगत वर्ष दसवीं के परीक्षा परिणाम को लेकर रहती थी परेशान     |     TODAY :: राशिफल शुक्रवार 22 नवम्बर 2024     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने की पोहरी में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक खोले जाने की मांग     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811