रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी जिले के तीन आदिवासी जनप्रतिनिधि महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मिलने के लिए दिल्ली जाएंगे। शिवपुरी जिले के पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ महेश आदिवासी, जनपद पंचायत सदस्य कोलारस रामवती आदिवासी, जिला पंचायत सदस्य गेंदालाल आदिवासी आगामी 7 जून से 11 जून 2023 के मध्य दिल्ली पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मिलेंगे।इसके लिए आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा तीन आदिवासी जनप्रतिनिधियों को भेजने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक द्वारा अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास ठकुरपुरा के अधीक्षक बृजेश कुमार जाटव की ड्यूटी लगाई गई है। गौरतलब है कि आदिवासी वर्ग से आने वाले जनप्रतिनिधि, महिला समूह और अन्य गणमान्य नागरिकों से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लगातार मिल रही हैं और उनके अनुभवों को जान रहीं हैं। इसी क्रम में शिवपुरी जिले के यह आदिवासी जनप्रतिनिधि दिल्ली पहुंचेंगे और वहां पर राष्ट्रपति से भेंट करेंगे।