सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
नगर के सुनारी गांव में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन मंगलवार को द्वारकाधीश मंदिर से कलश यात्रा के साथ प्रारंभ किया गया। ये सात दिवसीय कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक निरंतर जारी रहेगी। कथा का समापन 14 मार्च सोमवार को प्रसाद वितरण के साथ होगा। सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा में पंडित दीनदयाल शर्मा द्वारा कथा का वाचन किया जा रहा है। शेर सिंह राजपूत व सुनारी गांव के समस्त ग्रामवासियों ने लोगों से अपील की है कि कथा
महोत्सव में पधारकर धर्म का लाभ उठाएं। और पंडित दीनदयाल शर्मा जी के मुखारबिंद से महापुराण भागवत गीता को सुनकर अपने जीवन को सफल बनाए। कथा व्यास जी ने गीता ही नही बल्कि जीवन को जीने की निम्न प्रकार की मार्ग दृष्टि भी बताई है। कथा में रातातलाई, सुनारी, सलामतपुर, सुआखेड़ी, सुकासेन त्रिमूर्ति चौराहा, ढकना चपना, कटसारी, तिजालपुर, मेढ़की, रतनपुर, खामखेड़ा, बहेड़िया, बराईखास, बरौला, राजीवनगर, मुक्तापुर, सोजना, बेरखेड़ी चौराहा, खोहा, पुरा, मुल्लीखेड़ी, गाडरखेड़ी, कचनारिया, नरोदा, भोई कालोनी, कचनारिया, तिजालपुर, कटसारी सहित कई गाँव के सैकड़ों महिलाएं व पुरुष शामिल हुए।