Let’s travel together.
Ad

गांव के ऊपर चक्कर लगा रहे थे चार हेलीकाप्टरएक नीचे आया तो लगा पुल से टकरा जाएगा

16

 भिंड/मछंड: भिंड जिले के नायागांव थाना क्षेत्र जखमौली गांव में सोमवार की सुबह 8.30 बजे एयरफोर्स के अपाचे हेलिकाप्टर की एहतियातन लैंडिंग कराई गई। एयरफोर्स के मुताबिक, हेलिकाप्टर को रूटीन आपरेशनल ट्रेनिंग के दौरान एहतियातन लैंड कराना पड़ा। दोनों पायलट और हेलिकाप्टर सुरक्षित है। मौके पर उमरी, नायागांव थाने की पुलिस पहुंच गई है।

सोमवार की सुबह आसमान में चार हेलीकाप्टर चक्कर लगा रहे थे, इसके बाद दो हेलीकाप्टर चले गए। इसके थोड़ी देर बाद तीसरा हेलीकाप्टर भी चला गया। इसके बाद यह हेलीकाप्टर पहले नीचे की ओर आया, फिर दोबारा से ऊपर की ओर चला गया। इसके बाद फिर तेजी से नीचे आया, कुछ पल के लिए लगा कि हेलीकाप्टर सिंध नदी के ऊपर बने जखमौली के पुल से टकराने वाला है। लेकिन इसके बाद सुरक्षित लैंडिंग हो गई। जैसा कि आशुतोष राजावत लारौल ने बताया। उनका कहना है कि जिस समय हेलीकाप्टर नीचे आया, उस समय वह नदी में नहा रहे थे।

पहले सोचा रेत माफिया को पकड़ने के लिए आए हैं

बता दें कि जखमौली के पास सिंध नदी में रेत की खदान संचालित होती हैं। गांव के विकास राजावत, गणेश बघेल ने बताया कि गांव में जब हेलीकाप्टर उतरा तो लगा कि रेत माफिया को पकड़ने के लिए हेलीकाप्टर भेजा गया है। हेलीकाप्टर उतरने के बाद जब हम पास पहुंचे तो हेलीकाप्टर के पायलट ने हमसे कहा कि आप लोग हमारी मदद करें, हेलीकाप्टर में तकनीकी खराबी आ गई है। इसलिए हेलीकाप्टर के पास किसी को आने नहीं देना।

डेढ़ घंटे बाद पहुंचा पुलिस फोर्स

हेलीकाप्टर की लैंडिंग के डेढ़ घंटे बाद नयागांव, उमरी थाने से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने हेलीकाप्टर के पास खड़े ग्रामीणों को खदेड़ना शुरू कर दिया। बता दें कि जखमौली के बाबूराम पुत्र शिंभू सिंह राजावत के खेत में हेलीकाप्टर की लैडिंग हुई है।

भिंड में 2021 और 2019 में गिरे थे विमान

21 अक्टूबर 2021 को भिंड के भारौली इलाके में लड़ाकू विमान क्रैश हुआ था। वायुसेना का यह ट्रेनर विमान नियमित प्रशिक्षण पर निकला था। विमान में एक ही पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष थे, जिन्हें हल्की चोटें आई थीं। हालांकि, हादसा इतना खतरनाक था कि विमान जमीन के अंदर धंसकर दो हिस्सों में बंट गया था। 4 साल पहले भिंड जिले में ही गोहद तहसील के आलूरी गांव के पास एयरफोर्स का प्रशिक्षु विमान मिग 21 गिर गया था। दोनों पायलट ने समय रहते विमान से खुद को इजेक्ट कर लिया था। हादसे के बाद विमान में आग लग गई थी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |     वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811