भोपाल। संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) में संस्कार संस्था की ओर से आयोजित समर स्पेशल कैंप में पलक लालवानी की अगुवाई में बच्चों ने घर में रखे वेस्ट को ही बेस्ट बना दिया है। बच्चों ने अनुपयोगी सामान को न केवल उपयोगी बनाया है, बल्कि उसे अपनी कला से फैंसी बना दिया। शुक्रवार को बच्चों ने मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
पलक लंबे समय से बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट का प्रशिक्षण दे रही हैं। संस्कार के सचिव बसंत चेलानी के आग्रह पर उन्होंने बच्चों को वेस्ट से बेस्ट बनाने की कला सिखाई। पलक की अगुआई में एक वैशाली मालवीय, अश्विनी रामचंदानी ने गणेश मंदिर, वाल हैंगर, चावल से बना मदर्स ग्रीटिंग आदि बनाया है। पानी की खाली बोतल से बना पेन होल्डर बनाकर बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया है।
डांस और मार्शल आर्ट में भी रुचि
बच्चों ने डांस और मार्शल आर्ट में भी रुचि दिखाई। डांस प्रशिक्षक तान्या वीधानी एवं गुनगुन गिदवानी की अगुवाई में बच्चों ने क्लासिकल, वेस्टर्न एवं पंजाबी गीतों पर डांस सीखी है। पीयूष गिरी ने बच्चों को मार्शल आर्ट और सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाए। शुक्रवार को समापन समारोह हुआ। समारोह में घनश्याम थारानी, बसंत चेलानी व आरके मिश्रा उपस्थित थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.