ऑपरेशन गंगा ::अब तक 17 हजार भारतीयों लोगों को निकाला गया,ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर दी जानकारी
नईदिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा कि ऑपरेशन गंगा के तहत भारतीयों को बुखारेस्ट से आठ, बुडापेस्ट से पांच, सुसिआवा से दो, कोसेस से एक और रेजेजॉ से तीन उड़ानों में लाए गए। ये उड़ानें दिल्ली, मुंबई, हिंडन आदि एयरपोर्ट पर उतरीं।
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा कि ऑपरेशन गंगा के तहत बृहस्पतिवार को भारतीयों को बुखारेस्ट से आठ, बुडापेस्ट से पांच, सुसिआवा से दो, कोसेस से एक और रेजेजॉ से तीन उड़ानों में लाए गए। ये उड़ानें दिल्ली, मुंबई, हिंडन आदि एयरपोर्ट पर उतरीं। एडवायजरी जारी होने के बाद से ऑपरेशन गंगा के तहत अब तक 17,000 भारतीयों को यूक्रेन से निकाला जा चुका है।
रूस-यूक्रेन के बीच जंग में हजारों विदेशी नागरिक फंस गए हैं। इसमें कई भारतीय भी शामिल हैं। हालांकि, भारत सरकार की ओर से यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा शुरू किया गया है। यूक्रेन के सभी शहरों में गोलीबारी के बीच भारत सरकार ने पोलैंड, स्लोवाकिया, हंगरी और रोमानिया से विशेष उड़ानें शुरू की हैं। इसके तहत यूक्रेन बॉर्डर से लोगों को निकाला जा रहा है।
ऑपरेशन गंगा के तहत जल्द से जल्द भारतीय छात्रों को यूक्रेन से निकालने के लिए वायु सेना की भी मदद ली गई है। शनिवार को वायु सेना ने अपने एक ट्वीट में बताया कि, उसने अब तक 11 उड़ानें छात्रों के लिए भेजी हैं। इनसे 2,226 यात्रियों को भारत लाया गया है। वहीं 26 टन राहत सामग्री भी उपलब्ध कराई गई है।
यूक्रेन में भारतीय दूतावास द्वारा एक ट्वीट में कहा गया कि, पिसोचिन शहर में फंसे सभी भारतीयों को निकाल लिया गया है। शनिवार को यहां दूतावास की ओर से बसें भेजी गई थीं। भारत सरकार अब सूमी में फंसे भारतीयों को निकालने का प्रयास कर रही है।
भारत सरकार ने रूस के रास्ते भी भारतीय छात्रों को निकालने के लिए रूसी अधिकारियों से बातचीत की थी। इसके बाद रूस की ओर से बयान जारी किया गया था कि, भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए 130 रूसी बसें लगाई गई हैं। इसके जरिए भारतीयों को रूस की सीमा में लाया जाएगा।