गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट
खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के दौरान संजय स्टेडियम पर बास्केटबॉल खेल का प्रशिक्षण ले रहे । नन्हे मुन्ने खिलाड़ियों ने अपने-अपने घरों से अनुपयोगी सामान जैसे पुरानी किताबें, कंपनियां, बैग, जूते, ड्राइंग बॉक्स खेलने की सामग्री आदि नगरपालिका के आर आर आर मिशन के श्री धर्मेंद्र धाकड़ को प्रदान की ता कि इन सामग्रियों से अन्य बच्चे जो उक्त जरूरत की चीजों को खरीद नहीं सकते वह नगर पालिका से प्राप्त कर उसका उपयोग कर सकें । इस अवसर पर खेल और युवा कल्याण विभाग गुना में पदस्थ बास्केटबॉल के एन. आई. एस. बास्केटबॉल प्रशिक्षण दुर्गेश सक्सेना, बास्केटबॉल के अंतरराष्ट्रीय रेफरी गोविंद सेन, अब्दुल रशीद, शिवराज सिंह भदोरिया, तौफीक खान, अमित खटीक, वीरू खटीक, बृजेश यादव, सूरज ओझा, अमन मांझी, नेहा, पूजा,सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित रहे ।