Let’s travel together.

बलारी भक्तों की आस्था के आगे झुका प्रशासन , यज्ञ भी होगा ओर अब दर्शनों को भी जा पाएंगे श्रद्धालु

0 301

रंजीत गुप्ता शिवपुरी

प्रदेश भर के लोगों की प्रमुख आस्था के केंद्र बलारी माता के मंदिर पर आयोजित होने वाले शतचंडी यज्ञ में अड़चन बन रहा प्रशासन माता भक्तों के आक्रोश के बाद आज बैकफुट पर आ गया है। आज जिला क्लेक्ट्रेट के सभा कक्ष में जिला कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक और माधव नेशनल पार्क के सीसीएफ के साथ संयुक्त रूप से घोषणा की कि 24 मई से बलारपुर मंदिर पर होने वाले शतचंडी महायज्ञ को बिना किसी व्यवधान के संपन्न किया जा सकता है । यहाँ आने वाले भक्तों को ना तो रोका जाएगा और ना ही उन्हें किसी तरह की कानूनी अड़चन का सामना करना पड़ेगा । आज सुबह से ही बलारपुर मंदिर गेट के बाहर माता बलारी के आक्रोशित भक्त एकत्रित होकर माता के जयकारे लगाकर अनशन पर बैठ गए थे जिसके बाद प्रशासन ने मामला बिगड़ता देख बातचीत के नाम पर सभी आक्रोशित भक्तों को जिला कलेक्टर कार्यालय बुला लिया जहां लंबी बातचीत के बाद यघ ओर दर्शनों पर कोई रोक नहीं रहेगी ये निष्कर्ष निकला । इस दौरान विधायक वीरेंद्र रघुवंशी , सहरिया क्रांति संयोजक संजय बेचैन , नगरपालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा सहित मंदिर से जुड़े लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

विदित हो कि अति प्राचीन बलारी माता मंदिर पर 24 मई से होने जा रहे शतचंडी महायज्ञ के आयोजन से पूर्व ही माधव राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन एवं मंदिर के श्रद्धालुओं और महंत यह बीच विवाद खड़ा हो गया । शुक्रवार को नेशनल पार्क प्रबंधन एवं यज्ञ के समर्थन में खड़े ग्रामीणों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद मामला और संगीन हो गया । इसी बीच कल शाम को फॉरेस्ट की रेंजर द्वारा मंदिर के महंत की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिससे जिले भर के भक्तों में आक्रोश उत्पन्न हो गया । सुबह से ही माँ बलारी के भक्तों ने मंदिर गेट पर पहुँचना शुरू कर दिया ,देखते ही देखते सेंकड़ों की संख्या में माता भक्त द्वार के बाहर अनशन पर बैठ गए । संत समाज की घोषणा और सहरिया क्रांति पंचायत की भनक प्रशासन को लगी तो उसने प्रदेश के निर्देश पर अपना रुख बदल लिया ।

बलारपुर दरवाजे पर धरना देकर अनशन कर रहे लोगों को समझा बुझाकर जिला कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष लाया गया। नगर पालिका अध्यक्ष के साथ उनकी गाड़ी से आए बलारपुर के महंत बाबा प्रयाग भारती जब जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे तो पूर्व से उनका इंतजार कर रहे कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी व उनके साथ मंदिर के भक्त भी उनके साथ मीटिंग कक्ष में गए । यहाँ पहुँचते ही जिला कलेक्टर कार्यालय बलारी मैया के गगन भेदी नारों से गूंज गया । बताया गया था कि यहां पर सभी के बीच जिला कलेक्टर को मंदिर के विषय में सार्वजनिक चर्चा कर निर्णय करना था । बात चीत के लिए वीरेंद्र रघुवंशी , गायत्री शर्मा ,संजय बेचैन ,जंडेल गुर्जर , विपुल जैमिनी , बिट्टू शर्मा ,राजू गुर्जर ,विनोद योगी , उपेंद्र यादव , भानु दुबे , अवधेश शिवहरे सहित दर्जनों लोग व मीडियकर्मी वहाँ आसीन हो गए । सभी कलेक्टर का इंतजार कर रहे थे । इसी बीच एकाएक एक कॉल आया और बाबा को अकेले कलेक्टर रूम में ले जाने की बात कही लेकिन बाबा ने सार्वजनिक तौर पर कहा कि जो भी बात होगी यहां बैठे सभी भक्तों के बीच में ही होगी । इसके बात लगभग 15 मिनट तक वहां सन्नाटा खिंचा रहा । तभी दूसरी बार संदेशवाहक आया और उसने पुनः बाबा से अंदर चलने का अनुरोध किया कि कलेक्टर साहब कुछ खास बात करना चाहते हैं, बाद में सार्वजनिक तौर पर बाहर आकर भी बात करने को तैयार है । मंदिर के भक्तों की अनुमति के बाद बाबा प्रयाग भारती कलेक्टर से बातचीत करने उनके कक्ष में चले गए । लेकिन विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को अंदर नहीं जाने दिया गया । लगभग 1 घंटे बाद बाबा प्रयाग भारती बाहर आए तो उनका चेहरा तमतमाया हुआ था , वे अंदर हुई चर्चा से पूरी तरह असन्तुष्ट नजर आए । इसी बीच भाजपा के दो गुटों के बीच जमकर कहा सुनी होती रही ।
कुछ समय बाद जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक व सीसीएफ के साथ आए ओर फिर उन्होने सार्वजनिक तौर पर कहा कि मंदिर मे किसी भी दर्शनार्थी को रोका नहीं जाएगा , यघ भी पूर्ण विधिविधान के साथ सम्पन्न कर सकते हैं। कलेक्टर की बात सुनने के बाद कुछ लोगों ने कहा कि हमें लिखित में चाहिए तो कलेक्टर बोले इतना सारा मीडिया यहां पर मौजूद है सारी बात रिकॉर्ड है इसमें लिखित की बात कहां से आ रही है। उनकी बात सुनकर सभी लोगों ने सहमति जताई एवं भविष्य में कभी पुनः इस तरह के हालात निर्मित नहीं होंगे इस पर कलेक्टर का आश्वाश्न मिला । भक्तों को दर्शन से वंचित ना किया जाए आदि विषयों पर खुलकर चर्चा की गई जिस पर कलेक्टर के साथ सभा कक्ष में मौजूद सीसीएफ ने कहा अपनी मौन सहमति दी । इसके बाद मामला शांत हुआ।

टाईगर है विवाद के मूल में
दरअसल माधव राष्ट्रीय उद्यान में बीते दिनों तीन टाइगर लाए जाने के बाद से राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन मंदिर के प्रति सख्त हो गया। आने वाले भक्तों ओर नेशनल पार्क प्रबंधन के मध्य झगड़ा होना रोज का काम हो गया है । यहां नवरात्रों के समय से ही टकराव के हालात चले आ रहे हैं। राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन से जुड़े अधिकारी किसी भी स्थिति में बलारी माता मंदिर क्षेत्र में आम लोगों के प्रवेश के खिलाफ हैं, मंदिर एवं उसके परिसर से लगे क्षेत्र में किसी भी तरह के आयोजन पर पूर्णत: रोक लगा दी गई है। वन विभाग के अपने तर्क हैं और अपनी विभागीय बाध्यता भी, जबकि मामला श्रद्धा और विश्वास से जुड़ा होने के चलते आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण इन प्रतिबंधों को माता के दर्शनार्थ आड़े आने देना नहीं चाहते।
शतचण्डी यज्ञ से गर्माया माहौल-
इस नेशनल पार्क में स्थित बलारी माता के प्राचीन मंदिर में 24 मई से शतचंडी यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, कलश यात्रा है और 2 जून को भण्डारा भी। इस आयोजन को टालने के लिए प्रशासन ने हर संभव प्रयास कर लिए, जहां तक की मंदिर प्रबंधन से जुड़े महंत प्रयाग भारती और श्रद्धालुओं के साथ वन विभाग के अफसर, जिला प्रशासन के अधिकारी बैठक कर चुके हैं लेकिन समस्या यथावत बनी रही । बीते रोज ईटों से भरे एक ट्रक को मंदिर की ओर जाने से रोकने पर महंत प्रयाग भारती और ग्रामीणों ने जब विरोध किया तो फ ारेस्ट डिपार्टमेंट के अमले और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हो गई। दोनों पक्ष के लोग घायल हुए। अब हालत यह है कि इस घटनाक्रम के बाद आसपास के क्षेत्रों के तमाम ग्रामीण यज्ञ के आयोजन पर डटते दिखाई । अब जब्त किए ट्रक को छोड़ने की बात प्रशासन ने कही है ।
वीरेंद्र को आया फोन पर वे डटे रहे
सभा कक्ष में जब बलारपुर भक्तों और जिला प्रशासन के बीच बातचीत शुरू होने वाली थी उससे पहले ही कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को एक फोन आया जिस पर शिवपुरी विधानसभा में उनसे हस्त्क्सेप न करने की बात कही बक़ौल वीरेंद्र रघुवंशी उन्होंने कहा की चूंकि बलारपुर मंदिर हम सब स्थानीय निवासियों की आस्था का प्रमुख केंद्र है और उस मंदिर पर गत दिवस हुई घटना बेहद निंदनीय है । यहां में कोई राजनीति करने नहीं आया बल्कि अपनी आस्था के कारण मंदिर का पक्ष रखने आया हूं। यह कहकर उन्होंने फोन काट दिया ओर वे निर्णय न होने तक डटे रहे । अब यह फोन किसका था इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     ग्राम बालमपुर में  विशाल मेले का आयोजन,  बुंदेलखंडी राई फाग एवं स्वांग की होगी प्रस्तुति      |     गढ़ी में हुई शांति समिति की बैठक     |     उस्मानिया ख़लीफत, हैदराबाद का निजाम और सीक्रेट दस्तावेज,आखिरी खलीफा और महाराष्ट्र के खुल्दाबाद की वो,गुमनाम कब्र..-विवेक त्रिपाठी     |     बजट सत्र शुभारंभ अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर से उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने की शिष्टाचार भेंट     |     चिकित्सा शिक्षकों को पे-प्रोटेक्शन के लिये कैबिनेट प्रस्ताव प्रस्तुत करें:उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     शिवाजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     आपके विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत  विधायक मुकेश टंडन ने किया वार्ड में घर पर संपर्क     |     भोपाल में किसान कांग्रेस आंदोलन ले दौरान घायल हुए जिले के कांग्रेस नेता     |     पूर्व विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने कलेक्टर को लिखा पत्र, माढर शाखा नहर एवं भाटापारा मुख्य नहर खोलने की मांग     |     केंद्रीय विद्यालय के छात्र ने बनाया बहुउद्देश्यीय कृषि यंत्र का मॉडल, मिली प्रोत्साहन राशि     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811