अभियान तथा सदस्यता की समीक्षा
धीरज जॉनसन की रिपोर्ट
सागर:प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओर से सागर जिले के प्रभारी एवं दमोह विधायक अजय टंडन के निर्देश पर सह प्रभारी वीरेंद्र दवे ने कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी की उपस्थिति में उन्होंने घर-घर चलो अभियान तथा पार्टी के सदस्यता अभियान की समीक्षा भी की।
वीरेंद्र दवे ने बैठक में उपस्थित कांग्रेसजनों से कहा कि देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के साथ-साथ सागर में बढ़ते अपराधों को घर-घर चलो अभियान का मुख्य हिस्सा बनाएं। आम जनता को नगर निगम,स्मार्ट सिटी और सरकार से हो रही परेशानियों को उजागर कर उनके निराकरण का प्रयास करें और उन्हें सदस्यता अभियान के माध्यम से कांग्रेस पार्टी से जोड़ने का आव्हान किया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने बैठक में बताया कि सागर के लगभग सभी ब्लाक में घर चलो और सदस्यता अभियान एक फरवरी से निरंतर रूप से चलाया जा रहा है और अधिकांश वार्ड में कांग्रेसजन लोगों के घरों तक पहुंच चुके हैं। यह अभियान आगामी दिनों में निरंतर रूप से आगे भी चलता रहेगा। पीसीसी के निर्देश पर मंडलम और सेक्टर के नए गठन के प्रस्ताव भी भोपाल भेज दिए गए हैं।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने कहा कि भाजपा सरकार की कारगुजारी से जनता त्रस्त है। महंगाई और बेरोजगारी चरम पर पहुंच कर जानलेवा साबित हो रही है ऐसे में आम जनता की आशाएं कांग्रेस के साथ है। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शरद पुरोहित, ओंकार साहू, सिंटू कटारे, लीलाधर सूर्यवंशी, प्रदीप जैन, कुल्फी, रितेश पांडे, आशीष ज्योतिषी, ब्रजेंद्र नगरिया, महेश अहिरवार, सुनील पावा, हेमराज रजक, हरिश्चंद्र सोनवार इत्यादि उपस्थित रहे।
न्यूज स्रोत:धीरज जॉनसन