विदिशा से तोरनसिंह शिल्पकार
विदिशा के बस स्टैंड पर दिनदहाड़े कार का शीशा तोड़कर चोर चालीस हजार का बैग ले उड़े ।
विदिशा निवासी राजबहादुर सिंह की गाड़ी से 40 हजार रुपये की दिनदहाड़े चोरी हुई है।पेट्रोल पंप संचालक राज बहादुर सिंह सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने आए थे ।इसी दौरान कर खड़ी कर वह सब्जी लेने चले गए इसी बीच चोरों ने कार का शीशा तोड़कर उसमें रखे रुपयों पर हाथ साफ कर दिया।
विदिशा के कोतवाली थाने का मामला है।पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।लेकिन इस संबंध में कोतवाली पुलिस कैमरे के सामने आने से बच रही है। जानकारी मिलने तक पुलिस कंट्रोल रूम के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे थे।