अभाविप ने चिपकाये रजिस्टार मो.अशफाक के गुमशुदा होने के पोस्टर,कालिक पोत कर की जोरदार नारेबाजी-शुभम व्यास
अनुराग शर्मा सीहोर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सीहोर पिछले पांच दिनों से अनिश्वितकालीन धरने पर बैठी हुई है। जिला सीहोर स्थित राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान में चल रही अनियमित्ताओं को लेकर अभाविप ने पहले भी विरोध प्रदर्शन कर डिप्टी रजिस्ट्रार मो. अशफाक को निलंबित करने की मांग की थी।
जिला संयोजक शुभम व्यास ने बताया की तब राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान के डायरेक्टर रेडडी सर एवं प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा आश्वासन दिया गया था की आप की मांगे जल्द से जल्द पूरी होंगी, लेकिन एक माह बाद भी इस विषय में अबतक कोई भी कार्रवाही नहीं हुई है ,साथ ही अभाविप पिछले पांच दिनों से धरना प्रदर्शन पर बैठी हैं फिर भी कोई भी प्रशाशनिक अधिकारी अभी तक मिलने नहीं आया है। जबकी आरोपी मो. अशफाक पर आर्थिक गमन के आरोप सिद्ध हो चुके है फिर भी शासन प्रशासन कोई कार्रवाही नही कर रहा है। और सोमवार को डिप्टी रजिस्ट्रार मो. अशफ़ाक़ को संसथान में उपस्थित होना था परन्तु अभाविप के धरना प्रदर्शन की वजह से वो बार बार संस्थान छोडक़र भाग रहा हे जिस को लेकर पांचवे दिन अभाविप कार्यकर्ताओ ने उग्र प्रदर्शन चालू कर दिया
,जिसमे उन्होंने मो. अशफ़ाक़ के ऑफिस में घुसकर गुमशुदा होने के पोस्टर चिपकाए और पोस्टर पर कालिक पोती और जमकर नारेबाजी की उसी समय प्रशाशन से भी अभाविप कार्यकर्ताओ की जमकर बहसबाजी हुई करीब 1 घंटे चली इस बहसबाजी में सी.एस.पी. निरंजन सिंह राजपूत द्वारा कार्यकर्ताओ को समझाईश देकर शांत कराया गया। मो. अशफाक पर पौराणिक ग्रंथों की गलत व्याख्या करने एवं अन्य अनियमिताओं के भी आरोप है। एवीबीपी कार्यकर्ताओं का कहना है की जबतक डिप्टी रजिस्ट्रार मो, अशफाक को निलंबित नहीं किया जाता तबतक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदर्शन में भारी संख्या में अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित रहै।