अनुराग शर्मा सीहोर
अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया आज कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने नगर के टाउन हॉल पह्यचे
कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुवे प्रवीण तोगड़िया ने अपना संकल्प कार्यकर्ताओ को बताते हुवे कहा कि देश मे एक लाख हमुमान चालीसा पाठ के केन्द्र शरू करने की योजना पर कार्य कर रहे है और इस एक लाख हमुमान चालीसा पाठ केंद्र के माध्यम से हम 2 करोड़ हिन्दू परिवारों को आपस मे जोडना चाहते है
कर्नाटक चुनाव में भाजपा की हार पर कहा कि अब देश की राजनीति का हिन्दुकरण हो गया है ममता बनर्जी चंडी पाठ , अखलेश यादव हमुमान चालीसा , केजरीवाल नोटो पर गणेश और लक्षमी जी , भूपेश बघेल ओर शिवराज सिंह राम वन पथ के विकास को लेकर काम कर रहे है ऐसे में सभी दल हिन्दुओ की जब बात करे तो फिर वही जीतेगा जो हिन्दूओ को रोजगार ,शिक्षा ,सुरक्षा की बात करेगा
हिन्दू राष्ट की बात पर कहा कि देश के हर हिन्दू को सुरक्षित होना चाहिए कल हिन्दुओ को कश्मीर से तो आज मणिपुर से भगाया जा रहा है आने वाले समय मे आपको अपने शहर से भागाय जा सकता है ऐसे में हमारा संकल्प है कि हिन्दुओ को उनके देश मे सुरक्षित वातावरण उप्लब्ध हो और देश के हिन्दुओ को सस्ती शिक्षा और रोजगार के साथ किसानों को फसल का उचित मूल्य मिले
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861