Let’s travel together.

जेयू की कार्यपरिषद की बैठक में हाई वोल्टेज ड्रामा पहली बार ईसी सदस्य धरने पर बैठे

27

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय कार्यपरिषद की बैठक में शनिवार को लगभग 2 घंटे तक जमकर हंगामा हुआ। कई दिनों से सुर्खियां समेट रहे बीएड संबद्धता में लेनदेन के मामले में जांच कमेटी गठित करने की मांग को लेकर बैठक में कार्यपरिषद सदस्य डा विवेक भदौरिया और शिवेंद्र राठौर ने कुलपति से चर्चा की । संतुष्टिजनक जवाब न मिलने पर नाराज होकर दोनों कार्यपरिषद सदस्य हाल के बाहर धरने पर बैठ गए। जिसके बाद शेष चार ईसी मेंबर भी पीछे पीछे धरने पर आ बैठे। बैठक भंग होती देख जेयू के कुलपति भी सभी के साथ वहीं जमीन पर बैठकर बात करने लगे। लंबे विचार विमर्श के बाद जांच कमेटी बनाने पर सहमति हुई जिसके साथ सभी ईसी को धरने से उठाया गया। जैसे ही कार्यपरिषद की बैठक शुरू होने वाली थी वैसे ही फिर से उन्हीं दोनों कार्यपरिष्रद सदस्यों और कुलपति के बीच बहस हो गई । अंत में दोनों कार्य परिषद सदस्य शिवेंद्र राठौर और डा विवेक भदौरिया बैठक का बहिष्कार कर चले गए। गौरतलब है कि बीएड में लेनदेन के मामले का आडियो प्रमुखता से नईदुनिया ने ही प्रकाशित किया था। बता दें कि शुक्रवार को हुए इस विवाद के दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने भी जांच कमेटी की मांग करते हुए कुलपति को एक ज्ञापन सौंपा है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने की घायलों की मदद पहुंचाया अस्पताल     |     तीर्थ धाम ज्ञानोदय जैन मंदिर दीवानगंज में वार्षिक खेल महोत्सव एवं संस्कृति कार्यक्रम का शुभारंभ     |     गीदगढ़ में कास्ट लाभांश राशि का हुआ वितरण     |     भोपाल विदिशा हाईवे से सेमरा बनखेड़ी तक बन रहे रोड पर स्कूली बच्चों से भरा स्कूल वाहन फंसा काफी मस्कत के बाद बाहर निकाला     |     टीकमगढ़ से शुरू हुई बुंदेलखंड सत्याग्रह पदयात्रा ग्राम दीवानगंज, सेमरा ,अंबाडी पहुंची     |     विश्व मेडिटेशन डे पर विशेष ध्यान का आयोजन     |     रफ्तार का कहर फिर आया सामने, बाइक सवार दो लोगों को अज्ञात वाहन ने रौंदा,गंभीर अवस्था में भोपाल रेफर     |     विधानसभा में  125 करोड़ की घटिया सड़क का मुद्दा में गूंजने के बाद हुई उच्चस्तरीय जांच      |     भारत का कौशल सदैव से सशक्त रहा है-कुलगुरू प्रो.डा.सुरेश कुमार जैन     |     अंतिम छोर तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सरकार का संकल्प- डॉ प्रभुराम चौधरी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811