अवैध वसूली को लेकर फूटा लोगों का गुस्सा, ट्रक एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर की ये मांग
इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौरा में परिवहऩ चेक पोस्ट में हो रही अवैध वसूली को लेकर लोगों का गुस्सा फूटा। जिसके बाद ट्रक एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने अवैध वसूली को राम राज्य में बंद करवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। जिसमें एसोसिएशन के द्वारा बताया गया कि अवैध वसूली के कारण मध्यप्रदेश से ट्रांसपोर्टर आवागमन नहीं कर पा रहे हैं।
वहीं इस मामले में ट्रक एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने लिखे पत्र में नरेन्द्र मोदी के भ्रष्ट्राचार मुक्त प्रदेश का सपना पूरा करने की बात पत्र में कही है। कहा है कि मध्यप्रदेश परिवहन विभाग में कुछ लोगों के कारण भ्रष्टाचार एक बीमारी की तरह फैल गया है। उन्होंने भ्रष्टाचार को दूर करने की कार्रवाई की मांग करते हुए इसे आदर्श विभाग बनाने की मांग की है।