सुरेन्द्र जैन धरसीवा
शराब घोटाले को लेकर विधानसभा चौक में भाजपा ने प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका
भाजपा के प्रदेश मंत्री अशोक सिंहा ने कहा कि शराबबंदी का वादा कर सत्ता में आने वाली कांग्रेस सरकार अपने घोषणा पत्र के विपरीत शराबबंदी के नाम पर 2000 करोड़ का शराब घोटाला की है! जिससे इनकी मनसा का साफ पता चलता है ! शराबबंदी इनके लिए मात्र एक जुमला है !
असल मे शराब की अवैध कमाई ही इस सरकार की असल पहचान बन चुकी है इसीलिए यह सरकार प्रदेश में शराबबंदी की हिम्मत नही जुटा पाई है ! इस भ्रष्टाचार,घोटाले और प्रदेश की मातृ शक्ति को ठगने वाली घोटालेबाज सरकार के विरोध में प्रदेश के सभी संभागो में महिला मोर्चा के नेतृत्व में भ्रष्ट सरकार का पुतला दहन किया गया । इस कड़ी में भाजपा महिला मोर्चा रायपुर शहर एवं ग्रामीण के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चौक में अपना विरोध दर्ज कराते हुए शराब घोटाले में कड़ी कार्यवाही की माँग के साथ पथभ्रष्ट सरकार का पुतला दहन किया।