Let’s travel together.

ऐश्वर्या की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ ने किया 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन

25

पोन्नियिन सेल्वन 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. अपनी रिलीज के बाद से फिल्म ने अब तक 300 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है. इस बात की जानकारी प्रोडक्शन बैनर लाइका प्रोडक्शंस ने अपने ट्विटर के माध्यम से दी है. लाइका प्रोडक्शंस ने सोमवार (8 मई) को अपने एक ट्वीट में कुछ पोस्टर्स शेयर करते हुए लिखा, ‘#पीएस 2 ने 300 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन के साथ दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी हासिल करना जारी रखा है.’

28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. इस मामले में फिल्म ने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी जान’ को भी मात दे दी है. निर्माता मणिरत्नाम और ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर फिल्म पीएस-2 साल 2022 में आई पोन्नियिन सेलवन की ही सीक्वल है. पोन्नियिन सेलवन लेखक कल्कि कृष्णमूर्ति के तमिल उपन्यास पोन्नियिन सेल्वन का ही सिनेमाई रूपांतरण है.

12 दिनों के अंदर 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन

पोन्नियिन सेल्वन 2 में ऐश्वर्या राय, विक्रम, त्रिशा कृष्णन, कार्तिक और जयम रवि अहम किरदार में हैं. फैंस ने ऐश्वर्या के काम को खूब सराहा है और विक्रम के साथ उनकी केमिस्ट्री को भी काफी पसंद किया है. फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म में ऐश्वर्या राय ने डबल रोल निभाया है. पीएस 2 को तमिल, हिंदी और तेलुगु में डब करके रिलीज किया गया था. सीक्वल होने के बावजूद फिल्म ने अपने पहले भाग से कई गुना बेहतर प्रदर्शन किया है. पहले भाग ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. वहीं अब 12 दिनों के अंदर ही पीएस 2 ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

OTT पर जल्द रिलीज होगी PS 2

बता दें कि अब फिल्म पोन्नियिन सेलवन 2 जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. जानकारी के मुताबिक 28 जून 2023 को फिल्म अमेजन प्राइम पर रिलीज की जाएगी. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की गई है.

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

भारत का कौशल सदैव से सशक्त रहा है-कुलगुरू प्रो.डा.सुरेश कुमार जैन     |     बिना महात्म्य समझे फल प्राप्त नहीं होता-आचार्य विष्णु प्रशाद दीक्षित     |     रायसेन की रामलीला ::  राजा दशरथ और रानी केकई से आज्ञा लेकर वनवासी रूप धारण कर राम लखन सीता ने किया वन गमन     |     युवाओं में मौखिक स्वच्छता का महत्व और तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित     |     जॉन एवं रीजन चेयरपर्सन अधिकारिक यात्रा संपन्न     |     अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा ने प्रदेश एवं जिला में की कई नियुक्तियां     |     सांता क्लॉज की वेशभूषा में पहुंचे स्कूली बच्चे, चॉकलेट और उपहार बांटे गए     |     ट्रैफिक चेकिंग के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों से युवक ने की गाली गलौज, सूबेदार ने लगाई युवक की पिटाई, वीडियो वायरल     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |     सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811