छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में रविवार देर रात एक राइस मिल में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी उसकी लपटें बाहर तक आ रही थीं और धुएं का गुबार दूर तक दिखाई दे रहा था। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक मिल सहित सारा धान जलकर खाक हो चुका था। आग से करीब डेढ़ करोड़ रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। आशंका है कि शार्ट सर्किट से आग लगी थी। मामला पंडरिया थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, रमतला गांव में सिद्धार्थ जैन की सिद्धार्थ राइस मिल थी। रोज की तरह कर्मचारी रविवार रात भी काम खत्म कर लौट गए थे। बताया जा रहा है कि चौकीदार मिल के सामने वाले अपने कमरे में सो रहा था। कुछ कर्मचारी भी सामने स्थित कमरे में सो रहे थे। इसी बीच रात करीब दो बजे हादसा हो गया। आग लगने का पता किसी को नहीं चला। जब मिल से लपटें बाहर निकलीं तो चौकीदार की नींद खुली। इसके बाद उसने अन्य कर्मचारियों को जगाया और मिल मालिक को सूचना दी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.