–आधे दिन का वेतन काटने के निर्देश
हेमेन्द्रनाथ तिवारी उज्जैन
कोठी महल स्थित नए प्रशासनिक संकुल भवन में तहसील , एसडीएम एवं अन्य विभागों के कार्यालय लगते हैं । कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम ने संकुल में जाकर तहसील , एसडीएम ,पेंशन एवं अन्य विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में 97 कर्मचारी कार्यालय में नदारत थे ।सभी के आधे दिन के वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को कहा है कि वे यह सुनिश्चित करें कि सुबह 10:00 बजे कार्यालय खुलने के समय पर ही सभी कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित मिले।उन्होंने कहा है कि न केवल प्रशासनिक संकुल बल्कि अन्य कार्यालयों में भी जाकर वे औचक निरीक्षण करेंगे व कार्यस्थल पर नहीं मिलने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे ।निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर मृणाल मीना एसडीएम संजीव साहू , राकेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।