हेमेन्द्रनाथ तिवारी उज्जैन
शासकीय सिविल अस्पताल माधव नगर में नवनिर्मित 12 बेडेड हाई डिपेंडेंसी युनिट एवं 10 बेडेड पीडियाट्रिक इनटेंसिव केयर युनिट एवं 50 बेड के जनरल वार्ड का लोकार्पण उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल, विवेक जोशी आदि की उपस्थिति में हुआ। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने इस अवसर पर उज्जैन के नये शहर को नई सौगात मिलने पर शहरवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं अस्पताल के द्वितीय तल पर बने नवीन वार्ड का नाम पूर्व विधायक स्व.श्री बाबूलाल मेहरे के नाम से होगा। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में माधव नगर अस्पताल का नाम सबकी जुबां पर था कि वहां मरीज भर्ती हो जाये। स्वास्थ्य अमले ने उस भीषणकाल में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य के कर्मियों ने सराहनीय कार्य किया, वह निश्चित ही बधाई के पात्र हैं। सरकार ने माधव नगर अस्पताल में जो सुविधाएं उपलब्ध कराई है, उसका संचालन ठीक ढंग से हो। अस्पताल में लिफ्ट का प्रबंध भी शीघ्र किया जायेगा। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि बाहर से आने वाले मरीज के साथ एक सहायक को भोजन भी नि:शुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने स्वास्थ्य अमले को कहा कि बाहर से आने वाले दुखियों की सेवा सही ढंग से करें। अच्छे कार्यक्रम की सबको बधाई दी।
सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि दो करोड़ रुपये से अधिक की लागत के माधव नगर अस्पताल में आईसीयू एवं जनरल वार्ड के निर्माण कार्य हुए हैं। प्रायवेट अस्पतालों की तरह अब शासकीय अस्पतालों में भी सर्वसुविधायुक्त सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। कोरोनाकाल में स्वास्थ्य अमले ने जान हथेली पर रखकर जो सेवाएं दी, वह सराहनीय है। आज स्वास्थ्य अमले का सम्मान किया गया, वह हम सबको गौरवान्वित महसूस हो रहा है। जिला अस्पताल एवं माधव नगर अस्पताल के चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी इधर से उधर न हो, इसलिये चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की पदस्थापना के लिये शासन स्तर पर प्रयास किये जायेंगे। सिटी स्केन एवं डायलिसिस युनिट का प्रबंध भी आने वाले समय में किया जायेगा। माधव नगर अस्पताल सर्वसुविधायुक्त बने, इसमें किसी प्रकार की कोर-कसर नहीं छोड़ी जायेगी। श्री फिरोजिया ने कहा कि मरीजों के सहायकों के लिये एयर कंडिशन डारमेट्री लॉकरूम सहित बनाने का प्रयास किया जायेगा।
विधायक पारस जैन ने कहा कि जिला अस्पताल के चरक भवन की सौगात के बाद उज्जैन के नये शहर में शासकीय माधव नगर अस्पताल में 22 बेडेड आईसीयू एवं 50 बेडेड जनरल वार्ड के नवनिर्माण से बहुत बड़ी सौगात मिली है। श्री जैन ने कहा कि जीवाजीगंज अस्पताल सिंहस्थ के पूर्व 100 बेड का होना अनिवार्य है। कोरोनाकाल के दौरान माधव नगर अस्पताल में डॉ.एचपी सोनानिया के उल्लेखनीय सेवा के लिये उन्हें बहुत-बहुत साधुवाद। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य अमला अपने दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से करे, अच्छा काम करने पर ईश्वर सदैव खुश रखता है। अच्छे काम नहीं करने एवं दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश सिविल सर्जन को दिये। स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का संचालन ठीक ढंग से किया जाये। सरकार के द्वारा अच्छी सौगातों को दिये जाने पर शासन, प्रशासन एवं आमजन को शुभकामनाएं।
इस अवसर पर महापौर मुकेश टटवाल, विवेक जोशी, बहादुर सिंह बोरमुंडला ने भी सम्बोधित कर कहा कि उज्जैन हर क्षेत्र में आत्म निर्भर धीरे-धीरे बन रहा है। सरकार के द्वारा छोटी से छोटी बात को गंभीरता से लेकर तत्परता के साथ काम किया जा रहा है। कोरोनाकाल में सबने गंभीरता के साथ काम किया। अतिथियों ने कार्यक्रम के प्रारम्भ में नवनिर्मित 12 बेडेड एचडीयू, 10 बेडेड पीआईसीयू एवं 50 बेड के जनरल वार्ड का फीता काटकर लोकार्पण किया। लोकार्पण के दौरान अतिथियों को डॉ.एचपी सोनानिया ने वार्डों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उक्त कार्य की नोडल एजेन्सी लोक निर्माण विभाग से स्वीकृत बजट दो करोड 38 लाख 69 हजार रुपये से उक्त वार्डों का निर्माण किया गया है। उक्त इकाई एवं जनरल वार्ड के निर्माण से उज्जैन शहर एवं आसपास के दूर-दराज के अंचलों से उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त होगा। माधव नगर अस्पताल के भूतल पर 12 बेडेड एचडीयू की लागत 44.76 लाख, 10 बेडेड पीआईसीयू की लागत 71.78 लाख और द्वितीय तल पर 50 बेडेड जनरल वार्ड की लागत 122.15 लाख रुपये है।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों ने दीप दीपन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके पश्चात नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय शर्मा ने स्वागत भाषण दिया। अतिथियों ने कोविड के दौरान उत्कृष्ट सेवाएं देने पर डॉ.भोजराज शर्मा, डॉ.एचपी सोनानिया, डॉ.विक्रम रघुवंशी, डॉ.एसएस, स्टोर कीपर रामसिया तिवारी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में यूडीए अध्यक्ष श्याम बंसल, सर्वश्री अनिल जैन कालूहेड़ा, ओम जैन, विशाल राजौरिया, संजय अग्रवाल, रोकस सदस्य अभय विश्वकर्मा, महेश खंडेलवाल, राहुल जाट, राजेश बोड़ाना, परेश कुलकर्णी, पर्वत सिंह जाट, आनन्द खिची, सत्यनारायण खोईवाल, स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त संचालक डॉ.रजनी डाबर, सिविल सर्जन डॉ.पीएन वर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अरूण ललावत ने किया और अन्त में आभार क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती नीलम कालरा ने प्रकट किया।