घातक रिपोर्टर समाचार पत्र के सम्पादक अरविंदसिंह जादौन पर हुए जानलेवा हमले के मामले को लेकर भारतीय प्रेस परिषद ने लिया स्वतः संज्ञान
प्रदेश सरकार से तथ्यों के आधार पर यथाशीघ्र रिपोर्ट देने को कहा
भोपाल।मण्डीदीप के घातक रिपोर्टर समाचार पत्र के सम्पादक अरविंदसिंह जादौन और उनके परिवारजनों पर मण्डीदीप में हुए प्राणघातक हमले के मामले में पुलिस कारवाही न होने के कारण मामले को भारतीय प्रेस परिषद ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मामले में मध्यप्रदेश सरकार को मामले के तथ्यों के आधार पर शीघ्र
रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निदेश दिये है।
मिली जानकारी के अनुसार मण्डीदीप जिला रायसेन के घातक रिपोर्टर पत्र के संपादक श्री अरविंद सिंह जादौन एवं उनके परिवार पर जानलेवा हमला हुआ है। सारी घटना सीसीटीवी में कैद पिछले नगरपालिका चुनाव के दौरान घातक रिपोर्टर समाचार पत्र ने कुछ आलोचना खबरों का प्रकाशन किया था एवं नारायण साहू और पिंकी राजपूत भोला साहू पिंकी की दोनों लड़कियां उसका लड़का एवं सोनू साहू नारायण साहू एवं उसके दोनों लड़के देव संपादक के घर में घुसकर जानलेवा हमला कर एक हेंडी कैमरा मोबाइल फोन और घर में रखे ₹45000 लूट कर ले गए घटना कार्य करने वालों के साथ कई अन्य लोग भी थे सारी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है ज्ञात हो कि लगभग 2 साल पहले नारायण साहू के कुछ सामाजिक कार्यों को लेकर कुछ खबरें प्रकाशित की थी उसके बाद नारायण साहू की जब हकीकत घातक रिपोर्टर समाचार पत्र को पता चली तो उसके सकारात्मक खबरें लगाना बंद कर दी थी और चुनाव में उसके चरित्र को लेकर कुछ आलोचनात्मक खबरों का प्रकाशन किया था ।नारायण साहू चाहता था की उसकी आलोचना में खबर ना लगाकर उसकी सकारात्मक खबरें लगाई जाएं उसके गुनाहों पर पर्दा डाला जाए उसके व्यवसाय से संबंधित कोई भी दूसरा व्यक्ति व्यवसाय ना करें साथ ही पिछले हफ्ते घातक रिपोर्टर संपादक के छोटे बेटे गर्व सिंह जादौन पर भी जानलेवा हमला हुआ था ।जिसमें पुलिस प्रशासन ने सुस्ती दिखाई हमलावरों की पहचान नहीं की। जबकि हमलावर पिछले हफ्ते भी जान से मारने की धमकी देने के साथ ही बोल कर गए थे कि नारायण साहू एवं पिंकी के व्यवसाय के बीच में मत आओ तुम व्यवसाय बंद कर दो नहीं तो तुमको जान से खत्म कर देंगे आखिर उन्होंने अपनी धमकी को पटल पर उतार दिया पुलिस शायद यही चाहती थी की इनके परिवार में कई लोगों की मौत हो जाए उसके बाद ही वैधानिक और सही कार्यवाही करेंगे क्योंकि अगर पिछले सप्ताह की घटना को संवेदनशीलता से लिया होता तो आज यह घटना नहीं हुई होती। आखिर घटना का परिणाम यह निकला कि 4 लोग आईसीयू वार्ड में भर्ती हैं। घातक रिपोर्टर संपादक श्री अरविंद सिंह जादौन उनकी पत्नी एवं उनका एक बेटा बेहोशी की हालत में है। घातक रिपोर्टर घटना को लेकर खून से लथपथ थाने पहुंचे थे। मगर पुलिस ने एक नहीं सुनी और अपनी कागजी कार्रवाई पूरी करने के लिए सरकारी हॉस्पिटल में पूरे परिवार को भेज दिया आखिर सरकारी हॉस्पिटल सतलापुर में जाकर घातक रिपोर्टर के संपादक श्री अरविंद सिंह जादौन की हालत खराब हुई और बेहोश हो गए। घातक रिपोर्टर संपादक अस्पताल में भी लगभग 10 मिनट तक डॉक्टर और पानी पानी चिल्लाते रहे ना डॉक्टर आए ना पानी मिला आखिर परिजन उठाकर उनको एक निजी प्राइवेट हॉस्पिटल में लेकर गए और वहां अभी वह वेंटिलेटर और ऑक्सीजन पर हैं ।सरकारी हॉस्पिटल में भी जब बेहोशी की हालत में थे तो वहां वीडियो बनाने से पुलिस प्रशासन ने भी रोकने का प्रयास किया और डॉक्टर हॉस्पिटल स्टाफ में भी वीडियो तक बनाने से रोकने का प्रयास किया ना कि इलाज किया आखिर पत्रकार उनकी पत्नी एवं उनका बेटा दीपांशु निजी हॉस्पिटल में भर्ती हैं ।