अनुराग शर्मा सीहोर
मानसिक पुर्नवास केंद्र के भवन निर्माण के लिए दमोह से आये मजदूर झब्बू रैकवार की तबियत खराब होने के कारण जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर में जाच के उपरांत झब्बू रैकवार को मृत घोषित कर दिया अब समस्या झब्बू के शव को दमोह ले जाने की थी परिजन के पास इतने पैसे नही थे कि वो निजी शव वाहन चालक को सात हजार रुपए दे सके धीरे धीरे झब्बू के परिजनों की समस्या मीडिया तक पहुची तत्काल कलेक्टर प्रवीण सिंह को इस समस्या से अवगत कराया गया
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सिविल सर्जन ओर रेडक्रॉस की मदद से एक शव वाहन निशुल्क झब्बू के परिजनों को उपलब्ध कराया कलेक्टर की इस मानवीय पहल पर म्रतक के परिजनों ने कलेक्टर का आभार व्यक्त किया
बाइट म्रतक झब्बू के परिजन