सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
थाना क्षेत्र के गाडरखेड़ी गांव में एक अज्ञात युवक नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। सलामतपुर पुलिस ने गुम इंसान 08/22 व अपराध क्रमांक 35/22 धारा 363 आईपीसी का मामला अज्ञात युवक के खिलाफ सोमवार को दर्जकर मामले को जांच में लिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सांची जनपद की ग्राम पंचायत कचनारिया गांव के गाडरखेड़ी गांव निवासी कक्षा 6 में पड़ने वाली 14 वर्षीय नाबालिक लड़की सिमरन (परिवर्तित नाम) घर के बाहर मुर्गी के बच्चों को दाना डाल रही थी। उसके बाद ही कोई अज्ञात युवक नाबालिक छात्रा को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। वहीं उसके परिजन बकरी चराने जंगल गए हुए थे। वापस आए तो छात्रा गायब थी। नाबालिक छात्रा अपने साथ आधार कार्ड और अपनी फोटो भी ले गई हैं। छात्रा छह बहनों में पांच वे नम्बर की बहन है। और उसके तीन भाई भी हैं। सलामतपुर थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि हमने मामला दर्ज करते ही नाबालिक युवती की खोजबीन शुरू कर दी है।शीघ्र ही युवती को दस्तयाब कर लिए जाएगा।