सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
सोमवार को सलामतपुर पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत लोगों को जागरूक किया गया। पुलिस ने सलामतपुर के भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 मार्ग पर पंचायत कार्यालय के सामने लोगों को यातायात नियम का पालन करने के लिए जागरूक कर बताया कि हेलमेट, सीट बेल्ट, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, ओवर लोडिंग, नियमों के विपरीत वाहनों का संचालन तथा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध भी नियमानुसार कार्रवाई की जा सकती है। यातायात को सुगम बनाने तथा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भी महत्वपूर्ण सुझाव देकर लोगों को बताए गए। एवं अन्य यातायात नियमों के बारे में भी जानकारी दी गई। वहीं साइबर ठगी ऑनलाइन फ्रॉड के बारे में भी विस्तार से लोगों को बताया। और इससे सतर्क रहने के लिए स्थानीय ग्रामीणों को जागरूक किया। वहीं लोगों को बताया गया कि कोई भी अनजान कॉल आने पर किसी को भी पासवर्ड, ओटीपी या अपनी पर्सनल बैंक डिटेल ना शेयर करें। बैंक द्वारा कभी भी पासवर्ड ओटीपी नहीं मांगे जाते हैं। किसी अनजान कॉल पर पर्सनल डिटेल ना दें। जिससे आप बड़े नुकसान होने से बच सकते हैं। इस मौके पर नगर के लोग मौजूद रहे।