रायसेन। जिले में संचालित कुल 20 मदिरा समूहों में से 17 समूहों के लिये दिनांक 28 फरवरी, 2022 को शाम 06:00 बजे तक नवीनीकरण किये जाने हेतु आवेदन प्राप्त हो चुके है।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए श्री दीपम् रायचुरा सहायक आयुक्त आबकारी ने बताया कि सर्वसाधारण की जानकारी एवं आबकारी के फुटकर ठेकेदारों की विशेष जानकारी के लिए राज्य शासन के आदेशानुसार यह सूचना / प्रेस विज्ञप्ति प्रकाशित की जाती है, कि रायसेन जिले में वित्तीय वर्ष 2022-23 की अवधि के लिए आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश, ग्वालियर के निर्देश क्रमांक / 7-ठेका / 2022 / 78 कैम्प भोपाल दिनांक 22 फरवरी 2022 में उल्लेखित निर्देश के परिप्रेक्ष्य में जिले में संचालित कुल 20 मदिरा समूहों में से 17 समूहों के लिये दिनांक 28 फरवरी, 2022 को शाम 06:00 बजे तक नवीनीकरण किये जाने हेतु आवेदन प्राप्त हो चुके है।
नवीनीकरण हेतु प्राप्त 17 आवेदन पत्रों का आरक्षित मूल्य 227 करोड़ 87 लाख रूपये है, जो कि संपूर्ण जिले के लिये निर्धारित आरक्षित मूल्य 272 करोड़ 20 लाख का 83.71 प्रतिशत है।
श्री रायचुरा ने बताया कि नवीनीकरण से शेष रहे 03 एकल मदिरा समूह औबेदुल्लागंज, बेगमगंज एवं सुल्तानपुर ( सम्मिलित 07 देशी मदिरा एवं 03 विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री की दुकान) समूह का दिनांक 04.03.2022 को लॉटरी के माध्यम से निष्पादन किया जावेगा, जिसमें समूह औबेदुल्लागंज का आरक्षित मूल्य 23 करोड़ 58 लाख, बेगमगंज समूह का आरक्षित मूल्य 14 करोड़ 59 लाख तथा सुल्तानपुर समूह का आरक्षित मूल्य 6 करोड़ 14 लाख निर्धारित है। प्रत्येक मदिरा समूह को लॉटरी आवेदन शुल्क 30 हजार रूपये निर्धारित है। इच्छुक लॉटरी आवेदक लॉटरी आवेदन जिला कार्यालय में कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते है।
श्री रायचुरा ने बताया कि वर्ष 2022-23 के लिये निष्पादित की जाने वाली मंदिरा दुकानों / एकल समूह की जानकारी तथा उनका आरक्षित मूल्य जमा की जाने वाली धरोहर राशि आदि की जानकारी, निष्पादन की कार्यवाही नियमों, विक्रय ज्ञापन मदिरा की खपत (सेल पेपर) एवं ड्यूटी की दर, तथा मंदिरा दुकानों की विगत वित्तीय वर्ष एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष के 09 माह की खपत आदि की विस्तृत जानकारी कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी जिला रायसेन से उल्लेखित समयावधि में किसी भी दिन (अवकाश के दिन सहित) कार्यालय समय में प्राप्त की जा सकेगी। लॉटरी के संबंध में अन्य जानकारी मध्यप्रदेश राजपत्र (असाधारण) क्रमांक 41 दिनांक 21 जनवरी 2022 वेवसाईट (www.govtpressmp.nic.in) से डाउनलोड की जा सकती है