तहसील ग्राउंड पर जारी है 10 दिवसीय बुंदेली दमोह महोत्सव
डॉ.अनिल जैन दमोह
बुंदेली दमोह महोत्सव 28 अप्रैल से 7 मई तक दमोह के तहसील ग्राउंड में आयुर्वेद होने जा रहा है जिसका शुभारंभ बुंदेली गौरव न्यास के पदाधिकारियों द्वारा एवं गणेश पूजन के साथ किया गया।
महोत्सव के प्रथम दिन नृत्य श्री प्रतियोगिताओं में कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। एवं प्राकृतिक संरक्षण एवं पौधारोपण के लिए कार्य करने वाले कदम संस्था एवं कुस्ती क्षेत्र में दमोह का नाम रोशन करने वाले धर्मेंद्र पहलवान को महोत्सव समिति द्वारा सम्मानित किया गया।
जिसमें महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को देर शाम से स्वर श्री प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें करीब डेढ़ दर्जन बच्चों ने गायन के माध्यम से स्वर श्री प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाया। निर्णायक के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त वरिष्ठ संगीत आचार्य पंडित श्यामसुंदर शुक्ला, वरिष्ठ संगीत शिक्षक श्री रवि कांत वर्मन एवं वरिष्ठ संगीत आचार्य श्री लक्ष्मण प्रसाद खरारे की विशेष मौजूदगी में बच्चों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्वर श्री संयोजक लक्ष्मीकांत तिवारी के निर्देशन में आन्या सोनी के द्वारा एंकरिंग की गई। जिसकी सभी ने सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान बुंदेली गौरव न्यास की संरक्षक डॉ सुधा मलैया, बुंदेली गौरव न्यास के अध्यक्ष काका अम्बा लाल पटेल, सचिव प्रभात सेठ, पूजा मलैया, स्वरश्री प्रभारी लक्ष्मी कांत तिवारी सहित न्यास के सभी सदस्यों की मौजूदगी रही।
30 अप्रैल को नृत्य श्री, कौन है दमदार एवं भोपाल की यावर बैंड जैसे कार्यक्रम होंगे