सांची रायसेन से देवेंद्र तिवारी
शून्य से पांच वर्ष के बच्चों के लिए दो बूंद जीवन की पोलियो अभियान का शुभारंभ सांची स्वास्थ्य केंद्र में मुख्य विकास खंड चिकित्सा अधिकारी ने पांच वर्ष के बच्चों को पोलियो दवा पिलाकर किया इस अवसर पर अस्पताल के सभी डाक्टर नर्स सहित स्टाफ उपस्थित थे इसके बाद उन्होंने ग्रामों का दौरा कर अभियान की जानकारी ली ।
जानकारी के अनुसार आज से शुरू दो बूंद जीवन की पोलियो दवा पिलाने का अभियान का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके राय ने शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को दवा पिलाकर किया इस अवसर पर अस्पताल के डाक्टरों सहित सभी स्टाफ उपस्थित रहा । इस अवसर पर डा राय ने इस अभियान में बी टीम व सी टीम गठित की बी टीम में 106 तथा सी टीम में 124 की बनाई गई जो अस्पताल क्षेत्रांतर्गत जोरशोर से दवा पिलाने रवाना हुई इस अभियान की कमान सम्हालने 460 वेक्सीनेटर 33 सुपर वाइजर को तैनात किया गया था इस पोलियो अभियान का तीन दिन में 26 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया था।
आज से क्षेत्र भर में सुबह से ही पोलियो अभियान में तेजी दिखाई दी इस अभियान के अंतर्गत पोलियो बूथ अस्पताल स्तूप रेलवे स्टेशन बस स्टैंड मुख्य चोराहे जैसे व्यस्ततम क्षेत्र में बनाये गये थे जिसमें पांच साल के बच्चों को दवा पिलाई गई इन पोलियो बूथों को की जांच स्वयं मु,चि,अ ,डा राय ने की इस के बाद उन्होंने ग्रामों में भी पहुंच कर बूथों पर बच्चों को दवा पिलाई इतना ही नहीं डा राय दीवानगंज क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में ईंट भट्ठे खदानों पर पहुंच कर बच्चों को दवा पिलाई गई । इसके बाद दूसरे दिन यह टीम घर घर पहुंच कर शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को दवा पिलाने का अभियान चलायेगी इस अवसर पर वि,खंड, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके राय ने बताया कि आज सुबह से ही दो बूंद जिंदगी की पोलियो अभियान की शुरुआत हुई इसमें लोगों ने अपने बच्चों को बूथों पर पहुंच कर दवा पिलाई तथा हमने क्षेत्रांतर्गत ग्रामीण अंचलों में पहुंच कर अभियान की जानकारी ली तथा लोगों से अपील की अपने बच्चों को पोलियो बूथ पर लेजाकर आवश्यक रूप से पोलियो दवा पिलाये । उन्होंने बताया कि दिन में तीन बजे तक हमने लगभग 19 हजार बच्चों को दवा पिलाकर 80-85% सफलता प्राप्त कर ली ही तथा शाम होने तक हमारा आंकड़ा और बढ़ जाएगा हमें तीन दिन का लक्ष्य 26 हजार का दवा पिलाने का तीन दिन का दिया गया था पहले दिन ही हम अपने लक्ष्य तक पहुंचने में सफल हुए हैं हम लोगों से अपील करते हैं जिन बच्चों को दवा नहीं पिलाई गई है वह अस्पताल पहुंचकर तथा जो टीम घर घर पहुंच रही है दवा अवश्य पिलाने में सहयोग करें ।