गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की जिला प्रथम बैठक का आयोजन गुना सर्किट हाउस में किया गया जिसमें गुना जिले के कई पत्रकारों ने हिस्सा लिया बैठक में पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट की मांग उठी ।
मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष मोहन बघेल ने बताया कि 1 मई को मजदूर दिवस पर भोपाल में पत्रकारों के महाकुंभ में गुना सहित पूरे मध्यप्रदेश के हजारों पत्रकार शामिल होकर प्रोटेक्शन एक्ट शायद 21 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सौंपेंगे । मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के नेतृत्व में 1 मई को भोपाल में जंगी प्रदर्शन किया जाएगा विशाल रैली निकालकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को ज्ञापन देंगे।
उक्त विषय की जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष मोहन बघेल ने बताया कि मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ हमेशा पत्रकारों के लिए संघर्षरत रहा है । लेकिन अभी तक सरकार और शासन प्रशासन ने पत्रकार सुरक्षा कानून सहित अनेक पत्रकारों की मांगों को अनदेखा किया है इस कारण देश प्रदेश में आए दिन पत्रकारों पर जानलेवा हमले हो रहे हैं पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर पत्रकारिता कर रहे ऐसी दशा में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाना नितांत आवश्यक है । पत्रकार के हितों की सुरक्षा के लिए साथी मोहन बघेल गुना से कई पत्रकारों साथियों को अपने साथ भोपाल लेजाकर जंगी धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे । साथ ही स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा की गई । जिसमें यह एक बात सामने निकलकर आएगी जो नए पत्रकार बने हैं उन्हें पत्रकारिता करने का अनुभव नहीं है । ऐसे पत्रकारों को मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई गुना एक अधिवेशन रखकर उन्हें प्रशिक्षित करेगा । इस बात पर कई पत्रकारों के सुझाव आए उस पर अमल किया जाएगा । कुछ पत्रकारों के साथ अप्रिय घटनाएं भी घटी हैं उन मुद्दों पर भी चर्चा की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष मोहन बघेल जी ने कहा कि कभी भी कोई भी साथी को पत्रकार साथियों को उनकी जरूरत पड़ने पर वे निसंकोच उनसे संपर्क कर सकते हैं । कभी भी कोई भी समस्या होने पर पर हर सुख दुख में उनके साथ हैं । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा जी का भी सभी साथियों को मार्गदर्शन मिला । इसके बाद नंदकिशोर कुशवाह ने भी अपने विचार रखे । साथ ही रितेश राजपूत ,राजकुमार रजक, के अलावा अन्य साथियों ने भी अपने अपने विचार रखे ।