Let’s travel together.

सुरक्षा उपकरणों से लैस होकर करें बिजली सुधार कार्य- एमडी

27

जबलपुर। मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अपने लाइनमेनों के लिए सुरक्षा के प्रबंध किए हैं। इसके लिए कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी ने फील्ड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बिजली सुधार कार्य पर जाने के पहले प्रत्येक लाइनमेन को सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जावे तथा पुराने या खराब हो चुके टूलकिट के स्थान पर नया टूलकिट उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने लाइनमेनों से भी अपील की है कि वे टूल किट के साथ ही अपने दायित्वों का निर्वहन करें और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। कंपनी क्षेत्र के जबलपुर, सागर, रीवा एवं शहडोल रीजन में लाइनमेनों की सुरक्षा के लिए 525 नए टूल किट आबंटित किए गए हैं जिसमें प्रत्येक सर्किल को 25-25 टूल किट उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रत्येक टूल किट में हैंड ग्लब्ज, हेलमेट, झूला, प्लायर, टेस्टर, कटर तथा पाना जैसे महत्वपूर्ण उपकरणों को शामिल किया गया हैं ताकि लाइन कर्मचारियों को करंट एवं अन्य दुर्घटनाओं से सुरक्षित रखा जा सके। इस दौरान नगर संभाग दक्षिण के लाइन कर्मियों को टूल किट का वितरण किया गया। कार्यपालन यंत्री नवनीत राठौर ने लाइन कर्मियों को सामग्री दी और कहा कि बिना सुरक्षा उपकरण के लिए बिजली के कार्य न करें।

सुरक्षा में लापरवाही से होती है दुर्घटनाएंः

दरअसल बिजली कर्मियों को टूल किट मिलने के बाद भी कई कर्मचारी इसका उपयोग करने में लापरवाही बरतते हैं जिसका नतीजा बिजली दुर्घटना होती है। पोल पर बिजली का काम करते वक्त सिर पर हेलमेट, सुरक्षा दस्ताने आदि उपकरण का सहीं तरीके से इस्तेमाल नहीं किया जाता है। ऐसे में करंट लगने की संभावना बन जाती है। कई बार तो पोल से नीचे गिरने की वजह से सिर में गंभीर चोट लगने से मौत तक हो जाती है। बिजली अधिकारी भी इस संबंध में लाइनमेनों को लगातार सचेत करते रहते हैं। वहीं बिजली कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियो को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे बिजली कार्य व सुधार कार्य के दौरान सुक्षा नियमों का खास तौर पर पालन कराएं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

बाड़ी नगरपरिषद का कंप्यूटर आपरेटर एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया     |     मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने किया रातापानी टाइगर रिजर्व का लोकार्पण     |     साइकल चलाते भोपाल से भटककर रायसेन पहुंचा दिव्यांग,पुलिस ने परिजनों को सोपा     |     विदिशा सागर मार्ग पर बंटी नगर चौराहे से अरिहंत विहार तक रेलवे ओवर ब्रिज की विदिशा को मिली सौगात     |     दसवां खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भोपाल के तीन निर्देशकों का हुआ सम्मान      |     SDM ने निरीक्षण के दौरान जेल में बंद बंदियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के दिए निर्देश     |     दो दिन बाद शहनाई 1 महीने के लिए होगी बंद कोई धार्मिक काम नहीं होंगे     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 बालमपुर घाटी के पास मिलिट्री कैंप पर यात्री बस पेड़ों से टकराई कोई जनहानि नहीं     |     सुशासन पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन     |     उदयपुरा बेगमगंज में तीन सड़क हादसे,शिक्षक सहित दो लोगों की मौत,तेरे रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई दो घायल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811